यूथ कांग्रेस के पांच पदों के लिए हुआ मतदान
पाथरडीह केडीएम स्कूल में पड़े वोट दो पदों के लिए बैलेट पेपर से हुआ मतदान सुदामडीह : पाथरडीह केडीएम स्कूल में रविवार को धनबाद जिला यूथ कांग्रेस की कमेटी के तीन पदों व प्रदेश कमेटी के दो पदों के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान हुआ. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला […]
पाथरडीह केडीएम स्कूल में पड़े वोट
दो पदों के लिए बैलेट पेपर से हुआ मतदान
सुदामडीह : पाथरडीह केडीएम स्कूल में रविवार को धनबाद जिला यूथ कांग्रेस की कमेटी के तीन पदों व प्रदेश कमेटी के दो पदों के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान हुआ. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव व विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए वोट डाले गये. मतदान सुबह आठ बजे से अपराह्न 3 बजे तक चला. चुनाव पर्यवेक्षक कुणाल बनर्जी व तरुण त्यागी उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि पांच जुलाई को मतों की गिनती होगी. सात जुलाई को रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में विजयी सभी जिलास्तरीय व प्रदेश स्तरीय उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी.
चुनाव बैलेट पेपर से कराया गया. प्रदेश व जिला स्तरीय यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने वोट डाला. कुमार राजा, अभिजीत राज, कुमार गौरव प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार हैं. प्रदेश महासचिव पद के लिए आलोक कुमार तिवारी, अमृत कुमार सिंह, अमर कुमार यादव समेत 26 दावेदार मैदान में थे. धनबाद जिलाध्यक्ष पद के लिए कुमार संभव, संदीप कुमार, अनूप कुमार सिंह, जिला महासचिव पद के लिए रोहित कुमार सिंह, मो जलालुद्दीन, विक्की कुमार समेत सात प्रत्याशी मैदान में थे. वहीं विधानसभा अध्यक्ष पद पर कमल कुमार शर्मा, रवि कुमार सिंह व सूरज कुमार वर्मा उम्मीदवार थे. मौके पर कांग्रेस नेता सुजीत सिंह, अखिलेश ओझा, हीरा मेहरा, मो राजा, मो तबरेज आदि उपस्थित थे.