छेड़खानी को ले पड़ोसी भिड़े

बस्ताकोला नोनियां बस्ती की घटना, तीन घायल झरिया/बस्ताकोला : बस्ताकोला नोनियां बस्ती में रविवार को छेड़छाड़ को लेकर दो पड़ोसियों में जमकर मारपीट हो गई. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. एक पक्ष के कौशल नोनिया(18) व दूसरे पक्ष के जगदीश नोनिया (35) व नारायण नोनिया का सिर फट गया है. दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 4:01 AM

बस्ताकोला नोनियां बस्ती की घटना, तीन घायल

झरिया/बस्ताकोला : बस्ताकोला नोनियां बस्ती में रविवार को छेड़छाड़ को लेकर दो पड़ोसियों में जमकर मारपीट हो गई. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. एक पक्ष के कौशल नोनिया(18) व दूसरे पक्ष के जगदीश नोनिया (35) व नारायण नोनिया का सिर फट गया है. दोनों पक्षों ने झरिया थाना में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए झरिया स्थित निजी नर्सिंग होम में भरती कराया है.
क्या है मामला : नोनियां बस्ती निवासी बीसीसीएलकर्मी रतन बेलदार का मोबाइल चार दिन पहले घर से गायब हो गया था. उसके परिजनों का आरोप था कि मोबाइल उसके पड़ोसी मुन्ना नोनियां के घर में है. जब रतन बेलदार मुन्ना नोनियां के घर पहुंचे और इस संबंध में पूछताछ की, तो दोनों परिवारों के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गयी थी. रविवार को मुन्ना नोनियां की पुत्री ने रतन बेलदार पर घर में उसे अकेला पाकर जबरदस्ती व छेड़छाड़ करने की बात परिजनों को बतायी. इस बात पर दोनों परिवार के सदस्य लाठी-डंडा लेकर आपस में भिड़ गये. मारपीट में रतन बेलदार के पिता नारायण नोनियां तथा उसके छोटे भाई जगदीश नोनियां का सिर फट गया. वहीं दूसरे पक्ष के लड़की के चचेरे भाई कौशल नोनियां का सिर फट गया. कई अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आयी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं रतन बेलदार के पिता का कहना है कि मारपीट के समय रतन बेलदार ड्यूटी गया हुआ था.

Next Article

Exit mobile version