रिकवरी एजेंट और व्यवसायी में मारपीट का मामला
धनबाद : कोर्ट रोड में शनिवार को हुई मारपीट में बैक मोड़ निवासी रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह ने धनबाद थाना में सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह देवेंद्र सिंह सहित पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है. उपेंद्र ने बताया कि बैंक मोड़ के व्यवसायी अंकुश अग्रवाल ने रांची से एक गाड़ी फाइनेंस करवायी थी. […]
धनबाद : कोर्ट रोड में शनिवार को हुई मारपीट में बैक मोड़ निवासी रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह ने धनबाद थाना में सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह देवेंद्र सिंह सहित पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है. उपेंद्र ने बताया कि बैंक मोड़ के व्यवसायी अंकुश अग्रवाल ने रांची से एक गाड़ी फाइनेंस करवायी थी. किस्त वह नहीं भर रहे थे. इसी सिलसिले में वह
अंकुश के पास गये थे. इस दौरान उन्होंने अपने भाई और कुछ साथियों के साथ मिलकर मारपीट की थी. शनिवार को कोर्ट रोड में अंकुश अग्रवाल, चंदन शर्मा, देवेंद्र सिंह, अशोक सिंह, दीपक कुमार सहित 40-50 लोगों ने उस पर एकमत होकर लाठी-डंडे
से जानलेवा हमला कर दिया. उपेंद्र सिंह के अनुसार उसकी जान पुलिस ने बचायी. वहीं दूसरे पक्ष से अंकुश अग्रवाल ने रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह पर पिस्तौल लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी धनबाद थाना में दर्ज करवायी है.