मॉल से युवती को अगवा करने का किया प्रयास
पहले भी कर चुका है छेड़खानी मॉल में काम करती है युवती धनबाद : हीरापुर के एक मॉल में काम करने वाली 19 वर्षीय युवती को अगवा करने का प्रयास किया गया. धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. युवती बैंक मोड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसने बताया कि बस्ताकोला का […]
पहले भी कर चुका है छेड़खानी
मॉल में काम करती है युवती
धनबाद : हीरापुर के एक मॉल में काम करने वाली 19 वर्षीय युवती को अगवा करने का प्रयास किया गया. धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. युवती बैंक मोड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसने बताया कि बस्ताकोला का रहने वाला 20 वर्षीय युवक इशांत यादव उसके साथ हमेशा छेड़खानी करता रहता है. घर से मॉल आने के दौरान उसका पीछा करता है. इसकी जानकारी उसने अपने परिजन को भी दी. परिजन ने युवक को समझाया. लेकिन इसके बाद भी उसने पीछा करना नहीं छोड़ा. रविवार को वह मॉल में थी. उसी वक्त इशांत यादव मॉल आया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा.
उसने उसका हाथ पकड़ उसे जबरदस्ती बाहर ले जाने की कोशिश की. इतने में मॉल के दूसरे कर्मचारी वहां पर आ गये और उन्हें देख युवक वहां से भाग निकला. घटना की जानकारी युवती ने अपने परिजन को दी. सूचना पाकर सभी लोग मॉल पहुंचे. बाद में इसकी शिकायत धनबाद थाना में की गयी. पुलिस युवक की तलाश कर रही है.
देवेंद्र सिंह सहित पांच पर केस