सड़क हादसों में युवक की मौत, दो घायल

निरसा/चिरकुंडा: निरसा क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गयी जबकि महिला समेत दो लोग घायल हो गये. पहली दुर्घटना : मुगमा पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में एग्यारकुंड निवासी काशी पासवान के पुत्र सोनू उर्फ सन्नी पासवान (27 वर्ष) की मौत हो गयी. अपने पड़ोसी अवधेश पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

निरसा/चिरकुंडा: निरसा क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गयी जबकि महिला समेत दो लोग घायल हो गये.

पहली दुर्घटना : मुगमा पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में एग्यारकुंड निवासी काशी पासवान के पुत्र सोनू उर्फ सन्नी पासवान (27 वर्ष) की मौत हो गयी. अपने पड़ोसी अवधेश पासवान के पुत्र जयप्रकाश के विवाह समारोह की तैयारी में सोनू सुबह से ही व्यस्त था. दोपहर होंडा साइन बाइक से वह जयप्रकाश के चचेरे भाई के साथ पेट्रोल भरवाने के लिए मुगमा पेट्रोल पंप आ रहा था. इसी दौरान सोनू की बाइक असंतुलित होकर ट्रक से टकरा गयी.

हादसे में सोनू के सिर पर गंभीर चोट आयी. स्थानीय लोग उसे पास के एक नर्सिग होम लेकर आये. यहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी. इसके बाद परिजन सोनू को लेकर कई नर्सिग होम का चक्कर लगाये, परंतु उसे बचाया नहीं जा सका. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

दूसरी दुर्घटना : निरसा हटिया चौक पर एक ट्रक ने टेंपो (जेएच 10यू 2574) को धक्का मार दिया. इसके बाद टेंपो सामने खड़ी मारुति वैन (जेएच 10 एबी) से टकरा गया. हादसे में टेंपो चालक कुड़कुड़ी का समतकांत तंतुबाई व मारुति सवार खुशरी की महिला रागी बाउरी घायल हो गयी. दोनों को निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है.

पसरा मातम, नहीं हुआ रिसेप्शन : अवधेश पासवान के आवास में आज सुबह से ही चहल-पहल था. लोग उनके पुत्र जयप्रकाश के रिसेप्शन पार्टी की तैयारियों में व्यस्त थे. इसी बीच दोपहर में पड़ोस के युवक सोनू की सड़क हादसे में मौत की खबर आयी. सूचना मिलते ही वहां मातम पसर गया. सोनू के घर चीख-पुकार मच गयी. इसके बाद रिस्पेशन पार्टी को स्थगित कर दिया गया और सारी तैयारी धरी रह गयी.

Next Article

Exit mobile version