धनबाद: धनबाद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार अजय दुबे ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा कानून, भूमि अधिग्रहण कानून, मनरेगा, सूचना अधिकार कानून व लोकपाल कांग्रेस की देन है. जनता को इन कानूनों से यूपीए सरकार ने ताकत दी है.
एनडीए के शासन काल में देश व राज्य में जनहित की अनदेखी हुई है. वर्तमान सांसद पीएन सिंह ने कोयलांचल के लोगों की अनदेखी की है. जनता कांग्रेस के पक्ष में गोलबंद है. दुबे बुधवार को केंदुआ, करकेंद, पुटकी, धोबनी, मुनीडीह, कारीटांड़ आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे थे.
उन्होंने सुबह जतुडीह (मुनीडीह) में हो रहे यज्ञ में मत्था ठेका. गोधर में शहीद नेपाल रवानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. केंदुआ में धनबाद कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में मोटर साइकिल जुलूस निकाला गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष बजेंद्र सिंह, श्रीराम चौरसिया, राम गोपाल भुवानिया, बीके सिंह, मंटू दास, बबलू दास, बासुदेव गुप्ता, सत्यनारायण तिवारी, मो कयूम,जगरनाथ महतो, निवारण महतो, विनीत दुबे, राजू दास, मो अलाउद्दीन, किशोर यादव, बदरूद्दीन आदि कार्यकर्ता शामिल थे. इधर, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विशेष आमंत्रित सदस्य शाहिदा कमर के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने चंदनकियारी मोड़, अमलाबाद, भोजूडीह, सुदामडीह ईदगाह मुहल्ला, केंदुआ चार नंबर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की. इरफान चौधरी, बाबू अंसारी, जहीर अंसारी, बिरंची महथा, शक्तिपद महथा, बनवारी बाउरी, गोविंदा, सिकंदर, नंदलाल, सुभाष पाल, मदन रजक, मो कलीम, डा मूसा समेत अन्य साथ थे