कुंती निवास गयी पुलिस, मनीष से की पूछताछ

धनबाद : रामप्रताप सिंह को लेकर पुलिस दिन में कुंती निवास भी गयी. सरायढेला थाना प्रभारी निरजंन तिवारी ने कुंती निवास के सुरक्षाकर्मियों से युवक के बारे में पूछ-ताछ की. पुलिस ने विधायक संजीव सिंह के भाई मनीष सिंह से भी पूछ-ताछ की. मनीष ने बताया कि युवक की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2017 6:35 AM

धनबाद : रामप्रताप सिंह को लेकर पुलिस दिन में कुंती निवास भी गयी. सरायढेला थाना प्रभारी निरजंन तिवारी ने कुंती निवास के सुरक्षाकर्मियों से युवक के बारे में पूछ-ताछ की. पुलिस ने विधायक संजीव सिंह के भाई मनीष सिंह से भी पूछ-ताछ की. मनीष ने बताया कि युवक की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद है.