Advertisement
डीसी रेलवे लाइन के नीचे भूमिगत आग का निरीक्षण करेंगे कोल इंडिया के चेयरमैन
!!बेरमो संवाददाता!! गिरिडीह सांसद का कोल इंडिया मुख्यालय,कोलकाता मे कोल इंडिया के चेयरमैन सुर्थितो भट्टाचार्य के साथ गत बुधवार को संपन्न बैठक मे कोल इंडिया के चेयरमैन श्री भट्टाचार्य ने कहा कि डीसी रेलवे लाइन के निचे भूमिगत आग को बुझाने हेतू वे स्वंय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उस क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का […]
!!बेरमो संवाददाता!!
गिरिडीह सांसद का कोल इंडिया मुख्यालय,कोलकाता मे कोल इंडिया के चेयरमैन सुर्थितो भट्टाचार्य के साथ गत बुधवार को संपन्न बैठक मे कोल इंडिया के चेयरमैन श्री भट्टाचार्य ने कहा कि डीसी रेलवे लाइन के निचे भूमिगत आग को बुझाने हेतू वे स्वंय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उस क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का अवलोकन करेंगे तथा सभी विकल्पों पर विचार किया जायेगा.साथ ही चेयरमैन ने सासंद को आश्वस्त किया कि सांसद के प्रस्ताव के अनुरूप सीसीएल और बीसीसीएल के दो दर्जन से ज्यादा सार्वजनिक स्थानों पर शुद्ध पेयजलापूर्ति के लिए यथाशीघ्र वाटर प्यूरीफायर लगाया जायेगा. अनुपयोगी आवासों को लीज पर देने के लिए सेल और एचईसी की प्रक्रिया का अध्ययन किया जा रहा है.
हिंदुस्तान पुल और करगली पंप हाउस के पास दामोदर नदी के तट को मेरीन ड्राइव के तर्ज विकसित कर सौन्दर्यीकरण करने और करगली एवं काथारा फुटबॉल मैदान को विकसित करने हेतू आवश्यक निर्देश सीसीएल के अधिकारियों को दिया गया है. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के अंर्तगत कायाकल्प योजना के तहत कोयलाकर्मियों के कॉलोनियों मे सड़क और जर्जर आवासों का एकमुश्त अनुरक्षण किया जा रहा है. शेष कॉलोनियों मे भी सांसद की अनुसंशा के अनुरूप यथाशीघ्र कायाकल्प योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा.
साथ ही कौशल विकास के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने, विस्थापन अथवा अनुकंपा के आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रिक्त पदों पर पदस्थापना में प्रथमिकता देने,अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ करने,कल्याणी एवं स्वांग वाशरी में छंटनीग्रस्त ठेका श्रमिकों का समायोजन करने आदि सांसद की शेष मांग का निष्पादन के लिए यथासंभव सकारात्मक कारवाई किया जायेगा. उपरोक्त कार्य मांग का निष्पादन में संज्ञान लेने के लिए कोल इंडिया चेयरमैन को साधुवाद देते हुए सांसद ने चेयरमैन को बेरमो कोयलांचल का दौरा कर कोलियरी एवं कॉलोनियों का जायजा लेने का आग्रह किया,जिस र चेयरमैन ने सहमति जतायी. हाप्रबंधक (सीएसआर) एसएन सिंह, महाप्रबंधक श्री चौकी के अलावा जिप सदस्य भरत यादव उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement