आवास मरम्मत की मांग
अलकडीहा : लोदना क्षेत्र के कर्मियों ने प्रबंधन से आवास मरम्मत की मांग की है. कहा है कि वर्षा होने पर जर्जर आवास की छत से पानी नीचे चूने लगता है. इसकी वजह से कपड़ा, खाने का सामान आदि चीजें भीग जाती है. आवास मरम्मत करने के लिए कई बार आवेदन दिया गया है. बावजूद […]
अलकडीहा : लोदना क्षेत्र के कर्मियों ने प्रबंधन से आवास मरम्मत की मांग की है. कहा है कि वर्षा होने पर जर्जर आवास की छत से पानी नीचे चूने लगता है. इसकी वजह से कपड़ा, खाने का सामान आदि चीजें भीग जाती है. आवास मरम्मत करने के लिए कई बार आवेदन दिया गया है. बावजूद अभियंता व संबंधित विभाग इस पर अमल नहीं कर रहा है. क्षेत्र के जेलगोरा, बनियाहीर, डिगवाडीह, भूली टाईप क्वार्टर, नुनूडीह आदि जगहों के आवास जर्जर हो गये हैं. वहीं राकोमसं नेता विजय यादव ने कहा कि लोदना प्रबंधन यूनियन प्रतिनिधियों की बैठक कर आवास मरम्मत कराये.