कर्मचारियों को बंधक बनाकर केबल लूट

केंदुआ : गाेंदूडीह सीएचपी कार्यालय में बुधवार की रात अपराधियों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर केबल लूट लिया. हालांकि घटना के तुरंत बाद ही पुलिस और सीआइएसएफ जवानों के सक्रिय हो जाने से अपराधी रेलवे लाइन के समीप नाले में केबल फेंक कर भाग गये. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात गोंदूडीह सीएचपी में हथियारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 5:18 AM

केंदुआ : गाेंदूडीह सीएचपी कार्यालय में बुधवार की रात अपराधियों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर केबल लूट लिया. हालांकि घटना के तुरंत बाद ही पुलिस और सीआइएसएफ जवानों के सक्रिय हो जाने से अपराधी रेलवे लाइन के समीप नाले में केबल फेंक कर भाग गये. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात गोंदूडीह सीएचपी में हथियारों से लैस 30-40 अपराधियों ने अचानक धावा बोल दिया. अपराधियों ने यहां ड्यूटी पर तैनात सीआइएसएफ के एक जवान, फोरमैन, ओवरमैन सहित अन्य कर्मियों को हथियार का भय दिखा हाजिरी घर में बंद कर दिया. इसके बाद सीआइएसएफ जवान व एक कर्मी का मोबाइल छीन लिया.

अपराधियों ने स्टोर का ताला तोड़ 35 एमएम 100 मीटर, 70 एमएम 30 फिट,10 मीटर फ्लैट केबल लूट लिया. इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात दूसरे सीआइएसएफ जवान ने सीएचपी से थोड़ी दूर हटकर वरीय पदाधिकारी को फोन पर मामले की सूचना दी. इस बीच बीसीसीएल प्रबंधन व गोंदूडीह पुलिस को भी मामले की जानकारी मिल चुकी थी. पुलिस के मौके पर पहुंचने के पूर्व ही अपराधी केबल लेकर भाग निकले थे. इसके बाद गोंदूडीह ओपी प्रभारी ज्योतिष कुमार जायसवाल व सीआइएसएफ इंस्पेक्टर नमो नारायण यादव की टीम ने इलाके में संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया. पुलिस व सीआइएसएफ की सक्रियता देख अपराधी लूट का केबल रेलवे लाइन के समीप नाले में फेंककर भाग गये. सर्च के दौरान नाले के पास पैरों के निशान देख पुलिस व सीआइएसएफ को केबल नाले में छुपाने की शंका हुई. इसके बाद नाले से केबल बरामद किया गया. केबल को गोंदूडीह प्रबंधन को सौंप दिया गया. गोंदूडीह पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. लूट का केबल रिकवर कर प्रबंधन को सौंप दिया गया है. वहीं पीओ गोंदूडीह निखिल बी त्रिवेदी ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी गयी. यहां राइफलधारी जवान की तैनाती करने को सीआइएसएफ को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version