बच्चों की शिक्षा के लिए एक लाख की सहायता

धनबाद. जानेमाने उद्योगपति व समाजसेवी केदारनाथ मित्तल ने गरीब बच्चों को अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में जुटे धनु बाबू की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए 1,00,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है. श्री मित्तल ने कहा है कि ‘आज के दौर में जब समाज पूरी तरह से आत्ममुग्ध होता जा रहा है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 9:09 AM
धनबाद. जानेमाने उद्योगपति व समाजसेवी केदारनाथ मित्तल ने गरीब बच्चों को अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में जुटे धनु बाबू की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए 1,00,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है. श्री मित्तल ने कहा है कि ‘आज के दौर में जब समाज पूरी तरह से आत्ममुग्ध होता जा रहा है, तब धनु बाबू जैसे लोग ही उम्मीद जगाते हैं.

गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने का धनु बाबू का मुहिम एक तरह से देश के भविष्य को गढ़ने का मुहिम है.’ मालूम हो कि एक पब्लिक सेक्टर में उच्च पद से सेवानिवृत्त धनु बाबू बोकारो में रहते हैं.

सेवानिवृत्त होने के बाद 66 वर्षीय धनु बाबू गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने की मुहिम में जुटे हैं. धनु बाबू अब तक 176 गरीब बच्चों का स्कूलों में दाखिला विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में कराया है. उन प्राइवेट स्कूलों में जहां एडमिशन चार्ज, री-एडमिशन चार्ज, प्रति माह फीस, स्कूल ड्रेस से लेकर किताब-कॉपी तक के पैसे लगते हैं.

Next Article

Exit mobile version