नेक इरादे से काम करें तो परिणाम भी अच्छा होगा : पंडा

धनबाद. अगर हम नेक और अच्छे इरादे से काम करेंगे तो परिणाम अवश्य ही अच्छा होगा. उक्त बातें बीसीसीएल के पूर्व निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह गुरुवार को कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया बीसीसीएल शाखा द्वारा आयोजित अपने सम्मान समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 9:10 AM
धनबाद. अगर हम नेक और अच्छे इरादे से काम करेंगे तो परिणाम अवश्य ही अच्छा होगा. उक्त बातें बीसीसीएल के पूर्व निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह गुरुवार को कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया बीसीसीएल शाखा द्वारा आयोजित अपने सम्मान समारोह में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि जिंदगी में कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता. आप जितनी मेहनत करेंगे, उतनी ही ज्यादा सफलता मिलेगी. सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है. कहा कि बीसीसीएल को बहुत सारी चुनौतियां हैं, लेकिन अगर अधिकारी सही विचारधारा के साथ सही उद्देश्य से काम करते हैं तो ऐसी कोई समस्या नहीं, जिसका समाधान न हो.

मौके पर सीएमओएआइ के महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय ने डीपी श्री पंडा के साढ़े तीन साल के कार्यकाल पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक उदयवीर सिंह व धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एके सिंह किया. मौके पर महाप्रबंधक (कार्मिक) सोलोमन कुदादा, महाप्रबंधक (समन्वय) केशव गुप्ता, महाप्रबंधक (कार्मिक) राजपाल यादव, महाप्रबंधक (एक्सवेशन) जेपी ईश्वर, महाप्रबंधक (सिविल) आरएम प्रसाद, महाप्रबंधक (कार्मिक) उत्तम आइचए, महाप्रबंधक (कार्मिक) अजीत कुमार सिंह, सीएमओएआइ के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, यू दास, संजय कुमार सिंह, अखिल कुमार सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version