धनबाद -चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के विरोध में कतरास आसपास की दुकानें स्वत : बंद
कतरास : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के विरोध में कतरास आसपास की दुकानें आज स्वत : बंद कर दी गयी है. व्यवसायी सड़क पर उतर गये हैं. बंद समर्थकों ने सरकार विरोधी नारेबाजी से शहर गूंज उठा. दोपहर में आंदोलनकारियों ने मानव श्रृंखला बनायी है. आज शाम पूर्व मंत्री समरेश सिंह उग्र आंदोलन की घोषणा […]
कतरास : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के विरोध में कतरास आसपास की दुकानें आज स्वत : बंद कर दी गयी है. व्यवसायी सड़क पर उतर गये हैं. बंद समर्थकों ने सरकार विरोधी नारेबाजी से शहर गूंज उठा. दोपहर में आंदोलनकारियों ने मानव श्रृंखला बनायी है. आज शाम पूर्व मंत्री समरेश सिंह उग्र आंदोलन की घोषणा करेंगे.