Advertisement
दामोदर में डूबे तीन किशोर, एक की मौत
सुदामडीह/भौंरा: सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी घाट पर सावन की पहली सोमवारी को दामोदर नदी में डूबने से राहुल कुमार (14) की मौत हो गयी. मृतक धनसार हरिपुर धौड़ा निवासी किशोरी दास का पुत्र था. वहीं उसके साथ नहा रहे अन्य युवकों को बचा लिया गया. घाट पर नहा रहे लोगों ने घटना की सूचना […]
सुदामडीह/भौंरा: सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी घाट पर सावन की पहली सोमवारी को दामोदर नदी में डूबने से राहुल कुमार (14) की मौत हो गयी. मृतक धनसार हरिपुर धौड़ा निवासी किशोरी दास का पुत्र था. वहीं उसके साथ नहा रहे अन्य युवकों को बचा लिया गया. घाट पर नहा रहे लोगों ने घटना की सूचना सुदामडीह ओपी थाना को दी. आक्रोशित लोगों ने अपने स्तर से डूबे हुए किशोर की नदी में खोजबीन की. नहीं मिलने पर बिरसा पुल के पास धनबाद-बोकारो मार्ग को जाम कर दिया. इससे यातायात बाधित हो गया.
चार घंटे विलंब से सुदामडीह थानेदार रामेश्वर उपाध्याय दलबल के साथ पहुंचे. आक्रोशित लोगों ने पुलिस से शीघ्र गोताखोर मंगाकर राहुल कुमार दास को निकालने की मांग की. कहा कि जब तक राहुल कुमार नहीं निकलेगा, जाम नहीं हटेगा. लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की. पुलिस ने लोगों को शांत कराकर किशोर की खोजने की पहल की. पांच घंटे बाद गौरीग्राम दामोदर घाट किनारे राहुल कुमार दास का शव मिला. सूचना के बाद अमलाबाद ओपी पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया. दोनों थानों की पुलिस के प्रयास से जाम हटा. उसके बाद आवागमन चालू हो गया.
पुलिस ने शव परिजनों सौंपा : अंतिम संस्कार के लिए राहुल शव परिजनों ने अमलाबाद ओपी पुलिस से मांगा. काफी विचार के बाद पंचनामा बनाकर पुलिस ने शव उसके परिजनों को सौंप दिया. मृतक का पिता धनबाद की एक गैस एजेंसी में कार्यरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement