बहाल होंगे पीएमसीएच से हटाये गये आउटसोर्सिंग कर्मचारी

धनबाद : पीएमसीएच से पिछले दिनों हटाये गये आउटसोसिंगकर्मियों को सरकार के आदेश के बाद पुन: बहाल किया जायेगा. पीएमसीएच प्रबंधन की अपील पर सरकार ने आदेश जारी किया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ के विश्वास ने बताया कि एमसीआइ की गाइडलाइन के अनुसार पदों को भरना है. गत एक जुलाई से आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 10:53 AM
धनबाद : पीएमसीएच से पिछले दिनों हटाये गये आउटसोसिंगकर्मियों को सरकार के आदेश के बाद पुन: बहाल किया जायेगा. पीएमसीएच प्रबंधन की अपील पर सरकार ने आदेश जारी किया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ के विश्वास ने बताया कि एमसीआइ की गाइडलाइन के अनुसार पदों को भरना है. गत एक जुलाई से आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत 140 ओटी असिस्टेंट, टेक्नीशियन, नर्स, वार्ड ब्वाॅय को एजेंसी ने हटा लिया था. एजेंसी का तर्क था कि सरकार के नये पद (375) सृजित करने व आदेश के बाद ऐसा किया गया था. फिलहाल 24 एनेस्थेसिया व अोटी असिस्टेंट को रख लिया गया है. वहीं नर्स, टेक्निशियन को भी जल्द बहाल कर लिया जायेगा.

आउटसोर्सिंग कर्मियों को हटाये जाने के बाद अस्पताल में स्थिति खराब हो गयी थी. मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को काफी परेशानी हो रही है. मरीजों को वाहन से परिजनों को खुद उतारना और अस्पताल के अंदर से स्ट्रेचर लाना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि कर्मचारियों के हटाये जाने के मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था.
ड्यूटी नहीं करने वाले कर्मियों पर रहम नहीं : अस्पताल अधीक्षक डॉ के विश्वास ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद जरूरत के पदों को बढ़ाया व घटाया जा रहा है. स्कील्ड व काम करने वाले कर्मी बहाल किये जायेंगे. लेकिन ड्यूटी से गायब रहने वाले, ड्यूटी के दौरान सोशल साइट व मोबाइल पर व्यस्त रहने वालों को चिह्नित कर किसी दूसरे को काम पर लगाया जायेगा.