मैं हूं धनबाद ओलिंपिक संघ का अध्यक्ष : हाशमी

धनबाद: कुछ स्वार्थी लोगों ने तथाकथित झारखंड ओलिंपिक संघ के कुछ पदाधिकारियों की शह पर धनबाद जिला ओलिंपिक संघ की फर्जी कमेटी का गठन कर लिया है. इसके सचिव व अन्य पदाधिकारी को कहीं से मान्यता नहीं है और वे ओलिंपिक संघ के वोटर तक नहीं हैं. मैं धनबाद ओलिंपिक संघ का अध्यक्ष हूं. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 10:54 AM
धनबाद: कुछ स्वार्थी लोगों ने तथाकथित झारखंड ओलिंपिक संघ के कुछ पदाधिकारियों की शह पर धनबाद जिला ओलिंपिक संघ की फर्जी कमेटी का गठन कर लिया है. इसके सचिव व अन्य पदाधिकारी को कहीं से मान्यता नहीं है और वे ओलिंपिक संघ के वोटर तक नहीं हैं. मैं धनबाद ओलिंपिक संघ का अध्यक्ष हूं. यह कहना है एसएम हाशमी का. वह सोमवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि झारखंड ओलिंपिक संघ में धनबाद ओलिंपिक संघ ने वर्ष 2017-18 की फी जमा की हुई है. नयी कमेटी के गठन के लिए झारखंड ओलिंपिक संघ की ओर से रिटर्निंग ऑफिसर भेजा जाता है. इसकी तिथि तय होती है. लेकिन यहां कुछ नहीं हुआ तो इस कमेटी का क्या मतलब.
नियमों का उल्लंघन : ओलिंपिक संघ के बॉयलॉज के अनुसार किसी भी तरह की बैठक या तो महासचिव बुला सकते हैं नहीं तो अध्यक्ष. लेकिन यह कैसे हो सकता है कि इस कमेटी की बैठक की गयी और इसमें न तो महासचिव को बुलाया गया और न ही अध्यक्ष को जानकारी दी गयी.
झारखंड ओलिंपिक संघ का महासचिव होने का भी दावा
हाशमी ने कहा : झारखंड ओलिंपिक संघ का महासचिव मैं हूं. अभी झारखंड ओलिंपिक संघ विवादित है. भारतीय ओलिंपिक संघ ने अवैध रूप से संपन्न झारखंड ओलिंपिक संघ ने चुनाव को अभी तक स्वीकार नहीं किया है. मामला भारतीय ओलिंपिक संघ में निर्णय के लिए लंबित है. अगर भारतीय ओलिंपिक संघ की वेबसाइट खोल कर देखी जाये तो आज भी झारखंड ओलिंपिक संघ का महासचिव मैं हूं और रहूंगा. मैंने अवैध रूप से किये गये चुनाव से भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष व महासचिव को अवगत करा दिया है. अभी मैं भारतीय कियाकिंग केनोइंग संघ (ओलिंपिक खेल) का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं. भारतीय ओलिंपिक संघ का संयुक्त सचिव हूं.

Next Article

Exit mobile version