घर में शौचालय नहीं तो वेतन नहीं : डीइओ

धनबाद: जिन शिक्षकों या कर्मचारियों के घर में शौचालय नहीं है, तो उनका वेतन बंद कर दिया जायेगा. डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने पत्र लिखकर सभी सरकारी स्कूलों और अनुदान लेने वाले स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों से इस बाबत व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट मांगी है. इसमें उन्हें बताना है कि उनके घर शौचालय है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 10:55 AM
धनबाद: जिन शिक्षकों या कर्मचारियों के घर में शौचालय नहीं है, तो उनका वेतन बंद कर दिया जायेगा. डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने पत्र लिखकर सभी सरकारी स्कूलों और अनुदान लेने वाले स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों से इस बाबत व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट मांगी है. इसमें उन्हें बताना है कि उनके घर शौचालय है या नहीं है. रिपोर्ट के अपने आधार कार्ड की छायाप्रति भी देनी है. जिस शिक्षक या कर्मचारी के घर में शौचालय नहीं होगा, उनका वेतन तत्काल बंद कर दिया जायेगा. कर्मचारियों व शिक्षकों से मिली रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी. गलत रिपोर्ट देने वाले कर्मचारी का वेतन बंद करने के साथ ही कार्रवाई भी की जायेगी.
शौचालय की होगी जांच : डीइओ डॉ कुमारी ने बताया कि जो कर्मचारी व शिक्षक घर में शौचालय नहीं होने के बावजूद यह रिपोर्ट देंगे कि उनके घर शौचालय है, वे पकड़े जायेंगे. शिक्षकों व कर्मचारियों से रिपोर्ट मिलने के बाद जांच करायी जायेगी कि किनके घर शौचालय वास्तव में है और किनके घर नहीं. रिपोर्ट सभी बीइइओ को भी देनी है. अनुबंधित शिक्षक व कर्मचारियों को भी अपने शौचालय की रिपोर्ट देनी जरूरी है.
इनसे मांगी है रिपोर्ट
जिले के सभी मदरसा, मॉडल स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों, राजकीय, राजकीयकृत, स्थापना अनुमति, प्रस्वीकृति प्राप्त, अल्पसंख्यक, स्वत्वाधारक, अल्पसंख्यक स्कूल व संबंधित कार्यालयों से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट मंगलवार शाम पांच बजे तक डीइओ कार्यालय में हर हाल में जमा करने का निर्देश है.

Next Article

Exit mobile version