चिकित्सकों को अपमानित कर रही सरकार : आइएमए

धनबाद : धनबाद के सिविल सर्जन को हटाने व कार्रवाई के आदेश के खिलाफ आइएएम एकजुट हो गया है. सोमवार की शाम बैठक कर पदाधिकारियों ने इसका विरोध किया. इस बाबत मुख्य सचिव को पत्र लिख कार्रवाई का विरोध जताया गया. आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ एके सिंह व जिला सचिव डॉ सुशील कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 10:58 AM
धनबाद : धनबाद के सिविल सर्जन को हटाने व कार्रवाई के आदेश के खिलाफ आइएएम एकजुट हो गया है. सोमवार की शाम बैठक कर पदाधिकारियों ने इसका विरोध किया. इस बाबत मुख्य सचिव को पत्र लिख कार्रवाई का विरोध जताया गया. आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ एके सिंह व जिला सचिव डॉ सुशील कुमार ने कहा कि सरकार चिकित्सकों का शोषण कर रही है.

सिविल सर्जन धनबाद में एक दर्जन से अधिक विभागों के प्रभार में हैं. धनबाद के एक-एक चिकित्सक पर पांच से छह विभाग हैं. अब ऐसे चिकित्सकों को प्रोत्साहित करने की जगह सरकार कार्रवाई कर रही है.

कहा कि सरकार को चिंता है तो धनबाद में डाॅक्टरों की बहाली करें. बता दें कि पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने उपलब्धि में पीछे होने पर धनबाद के सीएस को हटाने की बात कही थी.

Next Article

Exit mobile version