भाजयुमो ने फूंका नवाज शरीफ का पुतला

धनबाद: अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं पर सोमवार को अनंतनाग में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय जनता युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सिटी सेंटर चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला जलाया. नेतृत्व जिला अध्यक्ष अमलेश सिंह कर रहे थे. मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 9:47 AM
धनबाद: अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं पर सोमवार को अनंतनाग में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय जनता युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सिटी सेंटर चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला जलाया. नेतृत्व जिला अध्यक्ष अमलेश सिंह कर रहे थे. मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकवादी राष्ट्र है जहां हमेशा आतंकवादियों को प्रश्रय दिया जाता रहा है. सरकार अमरनाथ यात्रियों पर हमले का मुहंतोड़ जवाब देगी.
कार्यक्रम में विशाल त्रिपाठी, अवध विहारी राम, हरिशंकर साव, राणा सिंह, पिंटू सिंह, पंकज सिन्हा, अमरजीत कुमार, जयंत, सूरज सोनी, राहित महतो, रवि मिश्रा, गोलू सिंह, मिल्टन पार्थसारथी, सुजीत रवानी, राजकुमार मंडल, टुन्ना सिंह, टैनी सिंह, शुभम बाउरी, रवि रवानी, टाइगर कुमार, दिनेश साव, दीपू कुमार, बिल्टू राणा, मुन्नीलाल राय, कुमार दीप, कट्टी मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
इधर भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के प्रदेश मंत्री शकील राणा ने कहा कि अमरनाथ यात्रा से लौट रहे शिव भक्तों पर हमला कायरतापूर्ण है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम है.
चेंबर ने की आतंकी हमले की निंदा
अनंतनाग में सोमवार को हुए आतंकी हमले की पुराना बाजार चेंबर ने कड़े शब्दों में निंदा की है. आतंकी हमले में मारे गये श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए चेंबर के सदस्यों ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखा. पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष मो सोहराब ने कहा कि यह पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा कायराना हरकत है. पाकिस्तान को उसी की भाषा से जवाब देने की आवश्यकता है. सचिव अजय नारायण लाल ने कहा कि यह घटना इंसानियत को शर्मशार कर देनेवाली है. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है. श्रद्धांजलि सभा में ज्ञान देव अग्रवाल, उदय प्रताप सिंह, अशोक सुल्तानिया, सहदेव यादव, बबलू चतुर्वेदी , रोहित सरावगी, नारायण गंगवानी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version