22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल में झुलसी टुंडी की गुड़िया ने दम तोड़ा

धनबाद. गिरिडीह के पचंबा (पिपराटांड़) निवासी मनीष साव की पत्नी गुड़िया देवी (19) रहस्मय परिस्थिति में आग से गंभीर रूप से झुलस गयी. इलाज के लिए परिजनों स्थानीय अस्पताल ले गये, वहां से पीएमसीएच लाया गया, जहां दम तोड़ दिया. सूचना पर मायके टुंडी से पिता गिरधारी साव पीएमसीएच पहुंचे. श्री साव ने ससुराल वालों […]

धनबाद. गिरिडीह के पचंबा (पिपराटांड़) निवासी मनीष साव की पत्नी गुड़िया देवी (19) रहस्मय परिस्थिति में आग से गंभीर रूप से झुलस गयी. इलाज के लिए परिजनों स्थानीय अस्पताल ले गये, वहां से पीएमसीएच लाया गया, जहां दम तोड़ दिया. सूचना पर मायके टुंडी से पिता गिरधारी साव पीएमसीएच पहुंचे. श्री साव ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया, बेटी को जला देने की बात कही.

वहीं पीएमसीएच में गुड़िया को लेकर आये पति मनीष व सास कमला देवी ने आरोपों से इनकार किया. गुड़िया की शादी जुलाई 2016 में हुई थी. हालांकि कोई संतान नहीं था. डॉक्टरों के अनुसार सौ प्रतिशत विवाहिता जल गयी थी. शव का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा. इधर, आरोप-प्रत्यारोप को लेकर ससुर व दामाद में उलझ गये. लोगों को समझाने पर शांत हुआ.

घटना के वक्त घर में नहीं था कोई
बताया जाता है सुबह 9.30 बजे गुड़िया आग से झुलस गयी. मनीष ने बताया कि घर में कोई नहीं थी. सभी बाहर गये थे. सूचना मिली की गुड़िया ने आग लगी ली है. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. वहीं गिरधारी ने बताया कि आठ जुलाई को बेटी के ससुराल गया था. बेटी ने बताया था कि लोग खाना नहीं दे रहे हैं. गिरिडीह थाना में एक शिकायत की थी. आग मंगलवार को ससुराल वालों ने बताया कि गुड़िया ने आग लगा ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें