पप्पू पाचक गोलीकांड में मंसूर से पूछताछ, नहीं आया भोलू
धनबाद: जमीन कारोबारी रहमतगंज निवासी पप्पू पाचक को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस बारी-बारी से गैंगस्टर फहीम खान के करीबियों से पूछताछ कर रही है. पहले चरण में पुलिस ने चार लोगों को नोटिस भेजकर सोमवार को थाना तलब किया था. मंगलवार को बैंक मोड़ थानेदार शमीम अहमद खान ने मंसूर नउआ […]
धनबाद: जमीन कारोबारी रहमतगंज निवासी पप्पू पाचक को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस बारी-बारी से गैंगस्टर फहीम खान के करीबियों से पूछताछ कर रही है. पहले चरण में पुलिस ने चार लोगों को नोटिस भेजकर सोमवार को थाना तलब किया था. मंगलवार को बैंक मोड़ थानेदार शमीम अहमद खान ने मंसूर नउआ को थाना बुलाकर घंटो पूछताछ की. दोपहर से लेकर देर शाम तक मंसूर को थाना में ही रहना पड़ा. फिलहाल मंसूर को क्षेत्र से बाहर जाने की मनाही है.
मंसूर पहले कई मामलों में जेल की हवा खा चुका है. पुलिस ने शहाबुद्दीन से कल पूछताछ की थी. फहीम का संबंधी भोलू खान नोटिस के बावजूद मंगलवार तक थाना नहीं आया था. शाहिद कमर संभवत: बुधवार को अपना पक्ष थानेदार के समक्ष रखेगा. पुलिस अनुसंधान में पप्पू पाचक गोलीकांड में फहीम एंड कंपनी का हाथ सामने आ रहा है. मामले में नामजद फहीम का भाई शेर खान को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. नामजद फहीम के बेटे इकबाल व भतीजा चीकू भूमिगत है.
रंगदारी के आरोप में गॉडवीन गया जेल : बैंक मोड़ पुलिस ने रंगदारी के आरोप में गैंगस्टर फहीम खान के भांजे गॉडवीन खान को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में धनबाद जेल भेज दिया गया. रंगदारी मामले में फहीम के भाजों गोपी खान, प्रिंस खान, बंटी खान व गॉडवीन खान के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गोपी, प्रिंस व बंटी भूमिगत हो गया है. पुलिस इन लोगों तक पहुंचने के लिए दबिश बनाये हुए हैं. जबकि भांजों का आरोप है कि मामा फहीम ने साजिश कर केस करवाया है.