पॉलिटेक्निक रोड : इस सड़क पर छह महीने से लग रहा जाम

धनबाद: पॉलिटेक्निक रोड के कॉर्मेल स्कूल के पास मंगलवार को जाम से लोग दिन भर परेशान रहे. लगभग दो घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे. यह एक दिन की बात नहीं, बल्कि प्रत्येक दिन यहां जाम लग रहा है. स्कूल खुलने व बंद होने के समय में यहां की स्थिति आैर भयावह हो जाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 9:51 AM
धनबाद: पॉलिटेक्निक रोड के कॉर्मेल स्कूल के पास मंगलवार को जाम से लोग दिन भर परेशान रहे. लगभग दो घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे. यह एक दिन की बात नहीं, बल्कि प्रत्येक दिन यहां जाम लग रहा है. स्कूल खुलने व बंद होने के समय में यहां की स्थिति आैर भयावह हो जाती है. स्थिति ऐसी हो जाती है कि ट्रैफिक पुलिस को आकर जाम से निबटना पड़ता है.

यहां पिछले छह माह से कछुआ की चाल से निगम का नाला बन रहा है. अब तक नाला आधा-अधूरा ही बना है. जबकि अप्रैल माह तक नाला का निर्माण पूरा करने की डेडलाइन थी. नाला की समस्या तो है ही, यहां टेंपो के जमावड़े के चलते भी लोग परेशान हैं. लंबे समय से यहां जाम लग रहा है. न तो अधिकारी को चिंता है और न जनप्रतिनिधि को.

1500 फुट का नाला, 75 लाख का बजट
गणेशालय (झारुडीह) व बेकारबांध चौक से लेकर रेलवे पंपू तालाब तक लगभग 1500 फुट का नाला बनाया जा रहा है. 75 लाख का बजट है. काम की रफ्तार इतनी धीमी है कि नाला में अभी और समय लगेगा.
डीसी लाइन बंद होने से भी बढ़ी परेशानी : पार्षद
पार्षद अशोक पाल ने कहा कि डीसी लाइन बंद होने से इस रूट में गाड़ियां ज्यादा चलने लगी है. नाला का काम भी काफी धीमी गति से हो रहा है. इंजीनियरिंग सेल को दिन-रात कर नाला का निर्माण कार्य पूरा करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version