गाड़ी पलटते ही चालक गाड़ी से निकलकर भाग गया. वहां खड़ी अन्य महिलाएं शोर मचाने लगी. लोग दौड़कर वहां पहुंचे. लोगों ने कुछ ही दूरी पर स्थित पंचायत सचिवालय कांड्रा पहुंंचकर मुखिया चक्रधारी महतो को झ्सकी सूचना दी. सूचना पाकर मुखिया घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से उक्त महिला को ओबी के ढेर से बाहर निकाला और अपने वाहन से उसे इलाज के लिए धनबाद भेजा. महिला कांड्रा निवासी स्व. दुखू महतो की पत्नी नेहाली देवी (55 वर्ष) है.
Advertisement
हाइवा पलटा, ओबी में दब कर महिला घायल
महुदा: लोहापट्टी कोलियरी अंतर्गत कांड्रा स्थित पाथरगड़िया खदान के कांड्रा डिपो में ओबी के ढेर से कोयला चुनते एक महिला ओबी भरे हाइवा के पलटने से ओबी में दबकर गांमीर रूप से घायल (जख्मी) हो गयी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाल कर केंद्रीय अस्पताल भेजा. प्रबंधन की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में रोष […]
महुदा: लोहापट्टी कोलियरी अंतर्गत कांड्रा स्थित पाथरगड़िया खदान के कांड्रा डिपो में ओबी के ढेर से कोयला चुनते एक महिला ओबी भरे हाइवा के पलटने से ओबी में दबकर गांमीर रूप से घायल (जख्मी) हो गयी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाल कर केंद्रीय अस्पताल भेजा. प्रबंधन की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में रोष देखा गया. बुधवार को पाथरगड़िया खदान के कांड्रा कोल डंप में दर्जनों महिलाएं कोयला चुनने आयी थीं. इसी क्रम में हाइवा संख्या जेएच 10 ए /एफ 5308 पाथरगड़िया खदान से ओबी लेकर संध्या समय डिपो में डंप कर रहा था, तभी अचानक हाइवा पलट गया और एक महिला दब गयी.
पिट कार्यालय में प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था नहीं
पाथरगड़िया खदान का मैन पावर लगभग 400 है. लेकिन सभी राम भरोसे हैं. यहां किसी को चोट लग जाये तो अस्पताल में चिकित्सक या एंबुलेंस या पिट्स कार्यालय में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं है.
इलाज की व्यवस्था की जा रही है : पीओ
कोलियरी के पीओ जेपी पांडेय ने कहा कि उसे धनबाद ले जाया गया है. वहां केंद्रीय अस्पताल में उसे भरती कराकर इलाज की व्यवस्था की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement