डीसी रेललाइन: पार्षद विनोद गोस्वामी को स्थगित करना पड़ा डीजीएमएस का घेराव कार्यक्रम, दादा ने मारी पलटी, फोर्स का प्रदर्शन आज
धनबाद,कतरास-चंद्रपुरा रेल लाइन को चालू करने की मांग को लेकर आंदोलन का दौर जारी है. बुधवार को इस्ट कतरास से अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति ने जुलूस निकाला. वहीं दूसरी ओर टाइगर फोर्स गुरुवार को शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है. कतरास: डीसी रेल लाइन चालू करने की मांग को लेकर कतरास स्टेशन पर […]
धनबाद,कतरास-चंद्रपुरा रेल लाइन को चालू करने की मांग को लेकर आंदोलन का दौर जारी है. बुधवार को इस्ट कतरास से अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति ने जुलूस निकाला. वहीं दूसरी ओर टाइगर फोर्स गुरुवार को शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है.
कतरास: डीसी रेल लाइन चालू करने की मांग को लेकर कतरास स्टेशन पर महाधरना में बैठे पार्षद विनोद गोस्वामी के साथ अभिभावक की भूमिका में रहे पूर्व विधायक समरेश सिंह टाइगर फोर्स के पाले में चले गये हैं. वह टाइगर फोर्स के गुरुवार को होने वाले प्रदर्शन में चीफ गेस्ट होंगे. गोस्वामी ने पहले तय किया था कि 13 जुलाई को डीजीएमएस कार्यालय में घेराव किया जायेगा, ऐन मौके पर टाइगर फोर्स ने भी 13 जुलाई को ही रैली निकालने व घेराव की घोषणा कर दी और मुख्य अतिथि भी समरेश सिंह को घोषित कर दिया. लिहाजन विनोद गोस्वामी ने बुधवार को एसएसपी को पत्र भेज कर सूचना दी कि 13 जुलाई के डीजीएमएस कार्यालय में घेराव-प्रदर्शन को वह स्थगित करते हैं, लेकिन कतरास में महाधरना पूर्ववत जारी रहेगा. टाइगर फोर्स के आंदोलन के कारण उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित किया. हालांकि उन्होंने कहा कि रेल बंदी से जुड़े हर आंदोलन का वह स्वागत करते हैं. यहां यह विदित हो कि टाइगर फोर्स विधायक ढुलू महतो का निजी संगठन है.
आंदोलन को बेच दिया : सुदाम
भाजपा किसान मोरचा के जिला उपाध्यक्ष सुदाम गिरि ने कहा है कि डीसी रेल लाइन बंद के खिलाफ चल रहे महाधरना को पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने टाइगर फोर्स के आका ढुलू महतो के हाथों बेच दिया है. इधर, स्टेशन रोड में पार्षद विनोद गोस्वामी का चल रहा महाधरना बुधवार को 12 वें दिन भी जारी रहा.
सरकार को हमारी मांग माननी होगी : धरना में पार्षद ने कहा कि पांच सूत्री मांग को लेकर हमारा यह आंदोलन निरंतर चल रहा है. इस तरह से जनता का समर्थन मिल रहा है. सरकार को हमारी मांग माननी ही पड़ेगी. मौके पर बलराम हरिजन, नरेश दास, अशोक चौरसिया, सरस्वती देवी, पिंकी देवी, नमिता देवी, उर्मिला देवी, तारा देवी, मो नौशाद, श्यामलाल दास, शिव कुमार, अनिल कुमार, आबिद, संजय चौहान, संजीत नोनियां आदि दर्जनों थे. कतरास विकास मंच का चल रहा स्टेशन परिसर में प्रार्थना सभा 18 वें दिन भी जारी रही.
एटक ने भी झोंकी ताकत
बाघमारा. यूकोवयू ( एटक) से संबद्ध असंगठित मजदूर संघ के ब्लॉक दो क्षेत्रीय कमेटी की बैठक बाघमारा कार्यालय में बुधवार को टाइगर फोर्स अध्यक्ष सह संघ के क्षेत्रीय प्रभारी गोपाल चौहान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गुरुवार को रेल लाइन बंदी के खिलाफ रैली व डीजीएमएस कार्यालय घेराव को सफल बनाने पर विचार किया गया. 24 जुलाई को ब्लॉक दो में असंगठित मजदूरों की मांग को लेकर निजी कंपनी एलएंडटी व जेके सर्विसेस का चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया. मौके पर मंजीत सिंह, अजय रजक, अमजद खान, बंटी अंसारी, विक्की सिंह, मदन रवानी, रितेष कुमार, बलराम चौहान, राजू चौहान, मुन्ना चौहान, छोटू चौहान, सत्येंद्र चौहान आदि मौजूद थे.