एसएसएलएनटी पहुंची साउथ कोरिया की टीम

धनबाद: कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत साउथ कोरिया के स्टूडेंट्स की टीम भारत भ्रमण के तहत बुधवार को धनबाद पहुंची. यह टीम एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में 14 जुलाई को सुबह ग्यारह बजे अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी. टीम में साउथ कोरिया की दर्जनों स्टूडेंट्स शामिल हैं. एसएसएलएनटी की प्रभारी प्राचार्य डॉ. मीना श्रीवास्तव ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 7:50 AM
धनबाद: कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत साउथ कोरिया के स्टूडेंट्स की टीम भारत भ्रमण के तहत बुधवार को धनबाद पहुंची. यह टीम एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में 14 जुलाई को सुबह ग्यारह बजे अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी. टीम में साउथ कोरिया की दर्जनों स्टूडेंट्स शामिल हैं. एसएसएलएनटी की प्रभारी प्राचार्य डॉ. मीना श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेज में एसएसएलएनटी की स्टूडेंट्स भी अपना परफॉरमेंस प्रदर्शित करेंगी. टीम ने यहां के आइआइटी आइएसएम सहित विभिन्न कॉलेजों में जाकर प्रोग्राम के लिए अनुमति मांगी है. इससे पहले यह टीम रांची व जमशेदपुर के विभिन्न कॉलेजों में अपना परफॉरमेंस दे चुकी हैं.
क्या है उद्देश्य : एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत साउथ कोरिया के ये बच्चे अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे तथा हमारी संस्कृति के बारे में जानेंगे.
पीके राय ने मांगा टीम से लिखित प्रस्ताव : पीके राय कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ.एसकेएल दास ने टीम से संबंधित मामले में लिखित प्रस्ताव मांगा है, ताकि जिला प्रशासन से बात कर उसे प्रोग्राम की इजाजत दिला सकें. साउथ कोरिया की टीम ने पीके राय कॉलेज में भी प्रोग्राम देने की इच्छा जतायी है.

Next Article

Exit mobile version