बिन ब्याही मां बनी युवती काे छोड़ भागा प्रेमी
धनबाद. बिन ब्याही मां बनी नेपाली युवती अपनी बच्ची को पिता का नाम दिलाने के लिए थाने का चक्कर लगा रही है. वहीं उसका प्रेमी उससे छुटकारा पाने की लगातार कोशिश कर रहा है. बुधवार को महिला थाना में शिकायत करने पहुंची युवती ने गोमो निवासी सुजीत कुमार पर यौन शोषण करने का आरोप दुहराया. […]
धनबाद. बिन ब्याही मां बनी नेपाली युवती अपनी बच्ची को पिता का नाम दिलाने के लिए थाने का चक्कर लगा रही है. वहीं उसका प्रेमी उससे छुटकारा पाने की लगातार कोशिश कर रहा है. बुधवार को महिला थाना में शिकायत करने पहुंची युवती ने गोमो निवासी सुजीत कुमार पर यौन शोषण करने का आरोप दुहराया. युवती ने बताया कि 2014 में उसकी मुलाकात सुजीत से रांची में हुई थी. दोनों में प्रेम हो गया. युवती ने बताया कि सुजीत शादी की बात कह उसे अपने घर गोमो ले गया.
दो-चार दिन अपने घर में रखने के बाद उसे सरायढेला के बापू नगर ले आया और किराये के मकान में रखने लगा. युवती ने बताया कि सुजीत ने शादी की बात कह उसका तीन वर्षों तक यौन शोषण किया. इस दौरान युवती को एक बेटी भी हुई. बताया कि बेटी होने के बाद सुजीत उसे छोड़ कर फरार हो गया.
उसके नंबर पर फोन करने पर कॉल काट देता. युवती ने इसकी शिकायत महिला थाना में की. पुलिस ने युवक से बांड भरवा उसे साथ रखने का आदेश दिया था, मगर बांड भरने के बाद दो दिन के बाद ही वह फरार हो गया.