स्टील गेट में अतिक्रमण हटेगा, बनेंगे क्वार्टर
धनबाद : पीएमसीएच में मेडिकल सीटें घटाने के बाद आखिरकर सरकार की नींद खुली है. सरकार संसाधन को लेकर कोई कोताही नहीं होने देना चाह रही है. स्टील गेट के पास पीएमसीएच की जमीन पर डॉक्टरों (सीनियर रेजीडेंट) के लिए क्वार्टर बनाये जायेंगे. भवन प्रमंडल विभाग व पीएमसीएच प्रबंधन ने मुख्यालय को इसका डीपीआर बना […]
धनबाद : पीएमसीएच में मेडिकल सीटें घटाने के बाद आखिरकर सरकार की नींद खुली है. सरकार संसाधन को लेकर कोई कोताही नहीं होने देना चाह रही है. स्टील गेट के पास पीएमसीएच की जमीन पर डॉक्टरों (सीनियर रेजीडेंट) के लिए क्वार्टर बनाये जायेंगे. भवन प्रमंडल विभाग व पीएमसीएच प्रबंधन ने मुख्यालय को इसका डीपीआर बना कर भेजा है.
ध्वस्त होंगे एक दर्जन गैरेज : स्टील गेट के पास आठ वर्ष पूर्व डॉक्टरों के लिए 24 क्वार्टर व एक दर्जन गैरेज का निर्माण किया गया था़ फिलहाल इस क्वार्टर में कुछ सुरक्षा गार्ड व अन्य लोग अनधिकृत रूप से रह रहे हैं. इसके बगल में लगभग एक दर्जन गैरेज में अवैध तरीके से खोल लिये गये हैं़ वहीं खस्सी, मुरगा, मछली, फल, सब्जी रखे जाते हैं. गैरेज के पास काफी जगह भी है, ऐसे में यहां पर इसे हटाकर क्वार्टर (बी टाइप) बनाने की निर्णय लिया गया है.
नियमानुसार अस्पताल परिसर में ही रहना है रेजीडेंट डॉक्टर को
नियमानुसार पीएमसीएच के सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों (एसआर) को अस्पताल परिसर में ही रहना है. ताकि समय पर पहुंच कर मरीजों का इलाज कर सकें. लेकिन पीएमसीएच में लंबे समय से एसआर परिसर में नहीं रहते हैं. ये चिकित्सक अपने-अपने घर से ही आना जाना करते हैं. इसके पीछे उनका क्वार्टर का नहीं होना बताया जाता है. एमसीआइ ने इसे लेकर कई बार आपति जतायी थी.
2.50 करोड़ में बनेगा लेक्चरर थियेटर
पीएमसीएच में अलग से लेक्चरर थियेटर भी बनाया जायेगा. इसके लिए लगभग 2.50 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. जगह फिलहाल पीएमसीएच के ओपीडी भवन के ऊपर बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. बताया जाता है कि इसके लिए 250 स्टूडेंट्स की बैठने की क्षमता होगी.