सर्किट हाउस के रख-रखाव को बनी कमेटी

धनबाद. भू एवं राजस्व विभाग के निर्देश पर सर्किट हाउस के रखरखाव के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. इस कमेटी के अध्यक्ष अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार बनाये गये हैं. जबकि भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार, ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 8:07 AM
धनबाद. भू एवं राजस्व विभाग के निर्देश पर सर्किट हाउस के रखरखाव के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. इस कमेटी के अध्यक्ष अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार बनाये गये हैं. जबकि भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार, ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी एवं एनडीसी सदस्य बनाये गये हैं.
लगेगा ट्रांसफॉर्मर : अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सर्किट हाउस में आये दिन पावर की कमी रहती है. उसे देखते हुए वहां अधिक क्षमता वाला नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. इसके लिए ऊर्जा विभाग के पदाधिकारी से बात हो चुकी है.
बनेंगे और नये 12 कमरे : एसी ने बताया कि राज्य के कई जिले से धनबाद का सर्किट हाउस छोटा है. देवघर अौर दुमका में भी यहां से अधिक कमरे हैं. जबकि धनबाद में अभी 14 कमरे हैं. 16 और नये कमरे बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही यहां निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version