बदलेगी रेल कॉलोनियों की सूरत अधिकारियों ने किया निरीक्षण

धनबाद: रेल अधिकारियों की टीम ने बुधवार को डीएस कॉलोनी और पुराना स्टेशन रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया. कॉलोनी की सफाई करने समेत अन्य समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये गये. डीएस कॉलोनी को आदर्श कॉलोनी बनाने की योजना है. विदित हो कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार रेलवे कॉलोनी के स्तर में सुधार के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 8:08 AM
धनबाद: रेल अधिकारियों की टीम ने बुधवार को डीएस कॉलोनी और पुराना स्टेशन रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया. कॉलोनी की सफाई करने समेत अन्य समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये गये. डीएस कॉलोनी को आदर्श कॉलोनी बनाने की योजना है. विदित हो कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार रेलवे कॉलोनी के स्तर में सुधार के लिये मंडल कॉलोनी निरीक्षण समूह का गठन किया गया है.

दोनों कॉलोनी में सफाई व्यवस्था पर अधिकारियों ने असंतोष जताया. सफाई सप्ताह में एक दिन जरूर करने का निर्देश दिया. कॉलोनी के लोगों ने शौचालय की छत चूने, दीवार से पानी रिसने, छत से पानी टपकने की शिकायत की. अधिकारियों ने इसे दूर करने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही कॉलोनियों में दो समय जलापूर्ति, अतिक्रमण हटाने, फॉगिंग करने एवं सभी कॉलोनी में एक कमेटी बनाकर कार्य का समय-समय पर निरीक्षण का निर्णय हुआ.
कौन-कौन थे टीम में : टीम में सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन संजय झा, सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद, सीनियर रेल कमांडेंट बिनोद कुमार, इसीआरकेयू के सहायक महामंत्री संतोष तिवारी, एसके सिंह, बीडी सिंह, एसके प्रसाद,जेपी सिंह, एसएन सिंह सहित मेडिकल विभाग के अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे.
डीएस कॉलोनी बनेगी आदर्श कॉलोनी
रेलवे के डीएस कॉलोनी को आदर्श कॉलोनी बनाया जायेगा. अधिकारियों ने कहा कि डीएस कॉलोनी के सभी क्वार्टर को दुरुस्त किया जायेगा. सड़कें अच्छी होगी. 24 घंटे बिजली की व्यवस्था रहेगी. दोनों समय पर पानी की व्यवस्था होगी. कॉलोनी में विशेष रूप में सफाई का इंतजाम किया जायेगा. कॉलोनी में बाउंड्रीवॉल किया जायेगा. अवैध दुकानें हटायी जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version