profilePicture

रिम्स से बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद: दिसंबर तक पूरा होगा भवन निर्माण, धनबाद में बन रहा 1.67 अरब का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल

धनबाद : प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएसएसवाइ, फेज तीन) के तहत पीएमसीएच के पास बनने वाला सुपर सस्पेशियलिटी अस्पताल धनबाद सहित दूसरे जिलों के लिए वरदान साबित होगा. गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. ह्दय, किडनी, कैंसर, न्यूरो सहित कई सुपर स्पेशियलिटी सेवा लोगों को मिलेगी. फिलहाल धनबाद व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 8:36 AM
धनबाद : प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएसएसवाइ, फेज तीन) के तहत पीएमसीएच के पास बनने वाला सुपर सस्पेशियलिटी अस्पताल धनबाद सहित दूसरे जिलों के लिए वरदान साबित होगा. गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. ह्दय, किडनी, कैंसर, न्यूरो सहित कई सुपर स्पेशियलिटी सेवा लोगों को मिलेगी. फिलहाल धनबाद व दूसरे जिलों के गरीब मरीजों को इलाज के लिए रिम्स जाना पड़ता है. धनबाद में बनने वाला यह अस्पताल रिम्स को टक्कर देगा. केंद्र सरकार की निगरानी में बनने वाले इस अस्पताल की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है.
वर्ष 2018-19 में सरकार इसे चालू करने की योजना बना रही है. फिलहाल भवन का 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. दिसंबर 2017 तक इसे पूरा कर लेने की बात कही गयी है. काम केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) कर रहा है. बता दें कि पीएमसीएच के खाली पड़े 27 एकड़ जमीन के पास अस्पताल भवन का निर्माण किया जा रहा है. एक अरब, 67 करोड़ रुपये में संपूर्ण अस्पताल का निर्माण होगा.
200 बेड को होगा पांच मंजिला एसी अस्पताल : अस्पताल पांच मंजिला होगा, इसके लिए दो सौ बेड होंगे. अस्पताल पूर्ण रूप से वातानुकूलित होगा. सेंट्रल एसी से सुसज्जित अस्पताल में कई अत्याधुनिक डिवाइस लगाये जायेंगे. फिलहाल अस्पताल में आठ सुपर स्पेशियलिटी रोगों के विभाग चलेंगे. इसके बाद 42 असाध्य रोगों से जुड़े विभाग यहां चलाये जायेंगे. इसके लिए अलग से सरकार विशेषज्ञ चिकित्सकों व प्रशिक्षित पारा मेडिकल स्टॉफ की बहाली करेगी.
85 फीसदी केंद्र व 15 प्रतिशत राशि राज्य सरकार की
पीएसएसवाइ के तहत मिलने वाली राशि की 85 प्रतिशत केंद्र सरकार वहन करेगी, वहीं राज्य सरकार को 15 प्रतिशत वहन करना है. एक अरब, 67 करोड़ रुपये में लगभग 26 करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी. तृतीय चरण के तहत धनबाद को 1.50 करोड़ रुपये मिले, अब में इसकी राशि बढ़ाकर 1.67 करोड़ रुपये हो गयी है.
अस्पताल में स्टेंट से लेकर ओपेन हार्ट सर्जरी तक सेवा
अस्पताल में असाध्य रोग से जुड़े तमाम इलाज होंगे. ह्दय में लगने वाले स्टेंट हो या ओपेन हार्ट सर्जरी. न्यूरो सर्जरी, ऑर्गन ट्रांस्पलांट आदि यहां हो पायेंगे. सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टरों को भी परिसर में ही रहना है. इसके लिए क्वार्टर बगल में ही बनने हैं. जिससे मरीजों को 24 घंटे सेवा मिलती रहेगी.
जानें प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएसएसवाइ) योजना को वर्ष 2006 में केंद्र सरकार ने मंजूरी दी थी. इसका उद्देश्य एक ओर एम्स जैसे संस्थान खोलना है तो दूसरी ओर देश भर के पिछड़े हुए मेडिकल कॉलेजों का उन्नयन करके यहां सुपर स्पेशियलिटी सेवा प्रदान करना है.
पीएमसीएच के चिकित्सकों ने दिया था प्रेजेंटेशन पीएसएसवाइ के तहत धनबाद में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए राज्य सरकार के साथ पीएमसीएच के चिकित्सकों ने काफी प्रयास किया था. प्रथम व द्वितीय चरण में कोशिश के बाद धनबाद को अस्पताल नहीं मिला था, इसके बाद पटना में होने वाले तृतीय फेज के लिए पीएमसीएच के चिकित्सकों ने प्रेजेंटेशन दिया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने इस पर मुहर लगा दी थी.

Next Article

Exit mobile version