26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद करना तानाशाही, जनप्रतिनिधियों ने दी वैज्ञानिक से जांच कराने की चुनौती

Advertisement

कतरास : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के खिलाफ स्टेशन रोड कतरास में चल रहा पार्षद विनोद गोस्वामी का महाधरना गुरुवार को 13 वें दिन जारी रहा. धरना में पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा कि रेलवे वैज्ञानिक से जांच कराये. अगर वैज्ञानिक खतरनाक बताते हैं, तो उसे हम मान लेंगे. पूर्व विधायक ओपी […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
कतरास : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के खिलाफ स्टेशन रोड कतरास में चल रहा पार्षद विनोद गोस्वामी का महाधरना गुरुवार को 13 वें दिन जारी रहा. धरना में पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा कि रेलवे वैज्ञानिक से जांच कराये. अगर वैज्ञानिक खतरनाक बताते हैं, तो उसे हम मान लेंगे.

पूर्व विधायक ओपी लाल ने कहा कि धनबाद डीसी को कतरास की जनता शपथ पत्र देगी कि आग को रेल लाइन से कोई खतरा नहीं है. पार्षद ने कहा कि इस तानाशाही फरमान को बदल देंगे. धरना में कांग्रेस नेता रणधीर ठाकुर, झामुमो नेता राजेंद्र प्रसाद राजा, बलदेव वर्मा, एचएन गांधी, सर्वेश भारती, हंसमुख ठक्कर, दुर्गा राम, परवेज इकबाल, मो मतीन, नरेश दास, मो अमानत, उमेश दसौंधी आदि थे. इधर कतरास विकास मंच का स्टेशन परिसर में प्रार्थना सभा जारी है.

जागो ने चलाया हस्ताक्षर अभियान : जागो समाजिक संगठन ने डीसी रेल लाइन बंदी के खिलाफ कतरास थाना चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया. जागो के संस्थापक राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री के नाम त्राहिमाम संदेश भेजा जायेगा. सफल बनाने में मुन्ना यादव, सन्नी भगत, चंदन कसेरा, राहुल अरोड़ा, विनय सिंह, प्रिंस, नदीम अहमद, गौरव शर्मा, हेमंत सिंह, पप्पू गुप्ता, सूरज माली, प्रशांत सिंह आदि थे.
जदयू ने की बैठक, मासस ने की आलोचना : मासस छात्र फेडरेशन के विशाल कुमार महतो ने कहा है कि डीजीएमएस कार्यालय में टाइगर फोर्स के घेराव से विधायक ढुलू महतो की बेचैनी का पता चलता है. जदयू के जिला सचिव शि‍वेश कुमार सिन्हा के लकड़का स्थित आवास में जदयू की बैठक हुई. अध्यक्षता अजय पासवान, संचालन बबलू बनर्जी ने की. बैठक में सुबोध बर्मण, इंदु सिंह, विजय बर्मण, रामू रजवार, संदीप, राजेंद्र दास, अनिल भगत, अशोक यादव, करमचंद बाउरी आदि थे.
रेल राज्य मंत्री से मिले : भाजपा नेता सह विधायक के प्रेस प्रवक्ता प्रदीप पांडेय डीसी रेल लाइन को पुन: शुरू करने को लेकर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से मिले और ज्ञापन सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें