सास के साथ झगड़े में महिला ने जहर खाया, मौत

धनबाद : सास के साथ झगड़े में गिरिडीह अहिल्यापुर निवासी छोटू साव की पत्नी शकुंतला देवी (28) ने जहर खा लिया. उसे बुधवार को पीएमसीएच में भरती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर महिला के ससुरालवाले और मायके गोविंदपुर (महोबनी) से कई लोग पीएमसीएच पहुंचे. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 8:38 AM
धनबाद : सास के साथ झगड़े में गिरिडीह अहिल्यापुर निवासी छोटू साव की पत्नी शकुंतला देवी (28) ने जहर खा लिया. उसे बुधवार को पीएमसीएच में भरती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी.

सूचना पाकर महिला के ससुरालवाले और मायके गोविंदपुर (महोबनी) से कई लोग पीएमसीएच पहुंचे. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस दौरान प्रताड़ना का आरोप लगाकर मायके व ससुराल वाले आपस में भिड़ गये. गांव से आये लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया. शकुंतला के भाई ने बताया कि शकुंतला की सास उसके साथ अक्सर झगड़ा करती थी. ससुरालवाले उसे छोटी-छोटी बात को लेकर ताना देते थे.
ससुरालवालों ने दी थी बीमार होने की सूचना
मृतका के भाई ने कहा कि बुधवार को शकुंतला की उसके सास के साथ बकझक हुई थी. सुबह उसके ससुरालवालों ने फोन कर शकुंतला की तबीयत खराब होने और उसे पीएमसीएच ले जाने की सूचना दी थी. अस्पताल पहुंचने पर पता चला की उसकी बहन ने चावल में डाला जाने वाला कीटनाशक खा लिया है. उसकी स्थिति गंभीर थी. वहीं शकुंतला की पति छोटू साव ने कहा वह धनबाद में मजदूरी करता है. घटना के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानता है. हालांकि घर में कभी-कभी झगड़े होते थे.

Next Article

Exit mobile version