धनबाद में होगा आधुनिक एयरपोर्ट का निर्माण
धनबाद: केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि धनबाद में एयरपोर्ट की अति आवश्यकता है. इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है. दो से तीन लोकेशन पर सर्वे का काम चल रहा है. भूमि अधिग्रहण के बाद एयरपोर्ट बनाने की दिशा में पहल शुरू की जायेगी. वह गुरुवार को […]
धनबाद: केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि धनबाद में एयरपोर्ट की अति आवश्यकता है. इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है. दो से तीन लोकेशन पर सर्वे का काम चल रहा है. भूमि अधिग्रहण के बाद एयरपोर्ट बनाने की दिशा में पहल शुरू की जायेगी. वह गुरुवार को यहां सिंफर में जीएसटी पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि धनबाद-बोकारो औद्योगिक क्षेत्र है. सिंदरी कारखाना पर सरकार 600 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. आनेवाले समय में और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट यहां आयेंगे. अगले 50 वर्ष को ध्यान में रखते हुए यहां 500 एकड़ जमीन पर आधुनिक एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव है. जमीन अधिग्रहण के बाद एयरपोर्ट बनाने की दिशा में पहल शुरू की जायेगी.
वर्तमान एयरपोर्ट का रनवे काफी छोटा है. लिहाजा आधुनिक एयरपोर्ट के लिए 500 एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ेगी. अक्तूबर माह से बोकारो को कोलकाता से जोड़ा जायेगा. हालांकि यह व्यवस्था टेंपरोरी होगी. मौके पर विधायक राज सिन्हा, केंद्रीय कर आयुक्त आरके साहु, संयुक्त आयुक्त वाणिज्यकर बीके दुबे आदि थे.