लाभुकों ने डीलर के खिलाफ एसपी से की शिकायत

धनबाद: बलियापुर सालपतरा के दर्जनों महिला पुरुष जन वितरण दुकानदार की शिकायत लेकर सोमवार को धनबाद में सिटी एसपी पीयूष पांडेय के पास पहुंचे. ग्रामीणों से शिकायत है कि डीलर आधा राशन देते हैं. इनकार करने पर गाली-गलौज कर धमकी देते हैं. एसपी ने बलियापुर थानेदार को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को निर्धारित अनाज वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 11:17 AM

धनबाद: बलियापुर सालपतरा के दर्जनों महिला पुरुष जन वितरण दुकानदार की शिकायत लेकर सोमवार को धनबाद में सिटी एसपी पीयूष पांडेय के पास पहुंचे. ग्रामीणों से शिकायत है कि डीलर आधा राशन देते हैं. इनकार करने पर गाली-गलौज कर धमकी देते हैं.

एसपी ने बलियापुर थानेदार को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को निर्धारित अनाज वितरण कराना सुनिशिचित करायें. अगर गड़बड़ी की जाती है तो शिकायत के आलोक में कानूनी कार्रवाई करें. सालपतरा के ग्रामीणों का दल पुलिस अॉफिस में आकर जमीन पर बैठे हुए थे. थाने में बड़ी संख्या में लोग सिटी एसपी के ऑफिस के पास जमीन पर बैठ गये. ग्रामीणों ने पत्रकार व पुलिस वालों से पीडीएस डीलर की शिकायत की. मामले की शिकायत स्थानीय, मुखिया, जाप सदस्य, एमओ व थाना में भी की गयी.

लोगों ने एसपी को मिलने के लिए स्लिप भिजवायी. एसपी ने लोगों के प्रतिनिधिमंडल से मिलकर अवश्वस्त किया कि डीलर पूरी राशन भुगतान करेंगे. ग्रामीणों की मदद बलियापुर पुलिस करेगी. अगर गैरकानूनी काम करते हैंं तो संबंधित पीडीएस डीलर के खिलाफ कार्रवाई होगी. ग्रमीणों के सामने ही एसपी ने बलियापुर थानेदार से बात की और निर्देश दिया. एसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीण लौट गये.

Next Article

Exit mobile version