यह प्रेसवार्ता जिप सदस्य संतोष कुमार महतो द्वारा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय एवं विधायक ढुलू महतो पर साजिश के तहत रेल परिचालन बंद किये जाने तथा कमीशन नहीं मिलने के कारण पाथरगड़िया व बागड़ा जलापूर्ति योजना चालू नहीं किये जाने का आरोप को लेकर थी. कहा कि रेल बंदी का पूरा दोषी बीसीसीएल, डीजीएमएस एवं रेल अधिकारी हैं, जिन्होंने गुपचुप तरीके से गलत रिपोर्ट बनाकर सरकार को गुमराह किया.
भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष लालबाबू रवानी ने कहा कि संतोष पहले अपने चाचा जलेश्वर महतो से पूछें कि उन्होंने यहां की महिलाओं के माथे से डेगची हटाने का वादा किया था उसका क्या हुआ? मौके पर बदरुद्दीन अंसारी, मटुक मिश्रा, विकास कुमार अग्रवाल, मो अमान, रंजीत पांडेय, किशुन महतो, भीम सिंह आदि मौजूद थे.