लोदना जीएम कार्यालय में शिफ्ट होगा आरएसपी

धनबाद: सोमवार को समाहरणालय में समन्वय समिति की एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश दुबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में कॉलेज शिफ्टिंग पर चर्चा हुई. बैठक में आरएसपी कॉलेज एवं बीसीसीएल के अधिकारी मौजूद थे. कॉलेज प्रतिनिधियों ने बताया कि लोदना जीएम कार्यालय में कॉलेज को शिफ्ट करने में कोई परेशानी नहीं है. पिछले दिनों कॉलेज प्रतिनिधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 11:51 AM
धनबाद: सोमवार को समाहरणालय में समन्वय समिति की एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश दुबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में कॉलेज शिफ्टिंग पर चर्चा हुई. बैठक में आरएसपी कॉलेज एवं बीसीसीएल के अधिकारी मौजूद थे. कॉलेज प्रतिनिधियों ने बताया कि लोदना जीएम कार्यालय में कॉलेज को शिफ्ट करने में कोई परेशानी नहीं है.

पिछले दिनों कॉलेज प्रतिनिधियों ने जीएम कार्यालय का निरीक्षण भी किया था. बीसीसीएल प्रतिनिधियों ने कहा कि पहले फेज में जीएम कार्यालय का एक हॉल तथा छह-सात कमरा कॉलेज के लिए दिया जा सकता है. शेष कमरे अगले दो चरणों में दिये जायेंगे. बैठक में जमाडा को आरएसपी कॉलेज से सटे क्षेत्र में बने क्वार्टरों को जल्द खाली कराने को कहा गया. यहां जमाडा के क्वार्टरों में 120 से अधिक परिवार रह रहे हैं.

जलागार के लिए जमीन की तलाश : एडीएम ने बताया कि कॉलेज से सटे जमाडा के जलागार को शिफ्ट कराने के लिए झरिया सीओ से जमीन चिह्नित करने को कहा गया है. ऐसी जगह चिह्नित करने को कहा गया है जहां कम से कम लोग विस्थापित हों. राज प्लस टू हाइ स्कूल शिफ्टिंग की प्रक्रिया भी जल्द पूर्ण करने को कहा गया.
क्या है कांग्रेस की मांग
झरिया क्षेत्र के अग्नि प्रभावित इलाकों की अद्यतन जानकारी के लिए विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की टीम बनायी जाये. इसमें समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों को भी सम्मिलित किया जाये.
अग्नि प्रभावित स्थानों को चिह्नित कर आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक से आग को नियंत्रित करने की व्यवस्था की जाये.
जिन स्थानों पर आग को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है, वहां के लोगों को सरकारी नियमों एवं जेआरडीए के तहत सभी सुविधा मुहैया करा कर प्राथमिकता के तहत पुनर्वासित किया जाये.
जब तक वैज्ञानिकों की टीम अग्नि प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित नहीं करती, तब-तक आरएसपी कॉलेज, जलमीनार, जेलगोड़ा अस्पताल, झरिया शहर, मजदूरों के आवास को जबरन खाली न कराया जाये व नोटिस देकर दहशत न फैलायी जाये.
इंदिरा चौक पर जमींदोज पिता-पुत्र के परिजन को अविलंब मुआवजा और नौकरी दी जाये.

Next Article

Exit mobile version