मिला धोखा: ज्वाइनिंग लेटर में दिये गये पते पर न कंपनी मिली, न कोई प्रतिनिधि रोजगार मेले में आयी कंपनी निकली फर्जी
धनबाद: कपड़े और जरूरी सर्टिफिकेट बैग में लिये और फिर धनबाद स्टेशन की ओर निकला. स्टेशन पर पटना का टिकट लिया और फिर गंगा दामोदर ट्रेन से अगले दिन पटना पहुंचा. टेंपो से कंपनी के ज्वाइनिंग लेटर में दिये पते पर पहुंचा, लेकिन यहां तो ऐसी कोई कंपनी ही नहीं मिली. युवक ने घर में […]
धनबाद: कपड़े और जरूरी सर्टिफिकेट बैग में लिये और फिर धनबाद स्टेशन की ओर निकला. स्टेशन पर पटना का टिकट लिया और फिर गंगा दामोदर ट्रेन से अगले दिन पटना पहुंचा. टेंपो से कंपनी के ज्वाइनिंग लेटर में दिये पते पर पहुंचा, लेकिन यहां तो ऐसी कोई कंपनी ही नहीं मिली. युवक ने घर में कहा था कि नौकरी ज्वाइन करने जा रहा हूं. पहले से बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवक के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है.
कौन सी कंपनी
सुदामडीह निवासी पीड़ित कमलेश कुमार के अनुसार वेरिटस टेक्नोलॉजी ने पटना में जो कंपनी का पता (बेउर मोड़, पाठक आइटीआइ के समीप, पटना 800002) अपने ज्वाइनिंग लेटर में दिया था, उसी पते पर नौ जुलाई को पहुंचा था. पहुंचने पर वहां न कोई कंपनी मिली और न कंपनी का कोई ऑफिस या स्टाफ ही मिला. इस तरह हम बेरोजगारों को बरगलाया न जाये और इस कंपनी पर उचित कार्रवाई की जाये.
मिला था ऑफर लेटर
कमलेश ने बताया कि कंपनी ने उन्हें ऑफर लेटर दिया था, जिसमें वर्क एरिया धनबाद बताया गया था. वेतन दस हजार रुपये मासिक एवं दो हजार रुपये मासिक टीए कहा था. उन्होंने इतिहास से स्नातक ऑनर्स किया है. इसके अलावा आइटीआइ किया है और कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज है. बताया कि अपनी नौकरी को लेकर वह और उसके घर वाले काफी खुश थे.
कई बेरोजगार युवकों के साथ हुई ठगी, नियोजनालय में की शिकायत
अवर प्रादेशिक नियोजनालय, बरटांड़ धनबाद में 25 जून को दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. इसमें विभिन्न कंपनियां अपनी रिक्तियों के साथ शामिल हुई थी. मेले में बड़ी संख्या में युवा भी जुटे. उनसे कंपनियों ने बायोडाटा लिया, कुछ का साक्षात्कार भी लिया और फिर ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया गया. अब जब ज्वाइनिंग लेटर लेकर युवक संबंधित पते पर जा रहे हैं तो कंपनी का कोई अता-पता ही नहीं चल रहा है. मामले की लिखित शिकायत ठगी के शिकार युवक ने नियोजनालय में की है. संभव है कई अन्य बेरोजगार युवकों के साथ भी ऐसी ठगी हुई हो.
19 जुलाई के कैंप में दिलायेंगे नियोजन
पीड़ित युवक को धनबाद में ही किसी कंपनी में ज्वाइन कराने का प्रयास किया जायेगा. उसने आइटीआइ किया है और उसे नियोजन दिलाने में आसानी होगी. 19 जुलाई को भरती कैंप है. मेले में पहली बार वह कंपनी आयी थी और कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा.
प्रकाश बैठा, नियोजन पदाधिकारी सह डीडीओ, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद