धनबाद : चायपत्ती व्यवसायी से अपराधियों ने छीना 52 हजार रुपये

धनबाद : बाजार से तकादा कर गाड़ी में बैठेते ही धनबाद के चायपत्ती व्यापारी अजय अग्रवाल से पिस्टल का भय दिखा अज्ञात अपराधियो ने केंदुआ हटिया में रुपये से भरा बैग छीन काले रंग के पल्सर से अपराधी फरार हो गये. छीनी गयी रकम 52 हजार की बतायी जा रही है.घटना मंगलवार के अपराह्न लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 8:45 PM

धनबाद : बाजार से तकादा कर गाड़ी में बैठेते ही धनबाद के चायपत्ती व्यापारी अजय अग्रवाल से पिस्टल का भय दिखा अज्ञात अपराधियो ने केंदुआ हटिया में रुपये से भरा बैग छीन काले रंग के पल्सर से अपराधी फरार हो गये. छीनी गयी रकम 52 हजार की बतायी जा रही है.घटना मंगलवार के अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे की बतायी जा रही है.इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी ने केंदुआडीह थाने में शिकायत दी है.

बताया जाता है की मंगलवार को धनबाद के चायपत्ती व्यवसायी अजय अग्रवाल केंदुआ बाजार के व्यापारियों से तकादा के लिये केंदुआ लगभग 1 बजे पहुंचे थे. लगभग दो ढाई घंटे तकादा करने के बाद जैसे ही रुपये से भरा बैग हाथ में लेकर अपने स्कार्पियो के पास पहुंचे. पहले से घात लगाए अपराधियों की नजर भी व्यापारी पर थी. व्यापारी अजय अग्रवाल ने ड्राइवर छोटू चौहान को गाड़ी खोलेने को कहा.ड्राइवर छोटू चौहान ने गाड़ी का लॉक रिमोट से खोल दिया. व्यापारी अजय अग्रवाल जैसे ही तकादा किये हुए रकम की बैग लेकर स्कार्पियो में बैठे.वैसे ही पहले से घात लगाये दो अज्ञात अपराधी अचानक व्यापारी के पास पहुंच गये.

व्यापारी अजय अग्रवाल मामला समझ पाते इससे पहले ही अपराधियो ने पिस्टल का भय दिखाते हुये रुपये से भरा बैग व्यापारी से छीनने लगे. व्यापारी के आनाकानी करने पर मारपीट पर उतारू हो गये व सिर के पिछले हिस्से में पिस्टल के बट से वार किया. इस बीच व्यापारी का ड्राइवर छोटू चौहान को अनहोनी की आशंका हुई. ड्राइवर छोटू स्कार्पियो की और मालिक के बचाव को बढ़ा ही था. तभी एक अपराधी जिसके हाथ मे पिस्टल थी व्यापारी को धमकाते हुए जमीन की ओर एक फायरिंग कर दहशत फैला दी. व्यापारी डर से रुपये से भरा बैग अपराधियो को दे दिया. फायरिंग के बाद आस – पास दहशत का माहौल बन गया.व्यापारी का ड्राइवर व अन्य लोग भी जहाँ तहा चुप चाप देखते रह गये.दोनो अपराधी अपने तीसरे साथी जो पहले से काले रंग की पल्सर स्टार्ट कर तैयार था.उस पर बैठ भीड़ -भाड़ वाले इलाके ठाकुर बाड़ी सत्यनारायण मंदिर की ओर जानेवाले रास्ते से बंद श्रीलेखा सिनेमा के पीछे वाले रास्ते की ओर भाग निकले. घटना की सूचना पा केंदुआडीह पुलिस मौके पर पहुँची व व्यापारी के साथ हुई घटना की जांच में जुट गयी .

घटना का बाद व्यपारियो व स्थानीय लोग दहशत में है.व्यपारियो में भय का माहौल बना हुआ है. व्यापारी व स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है व केंदुआ बाजार में आये दिन होनेवाले घटनाओं को लेकर चर्चा कर रहे हैं.इस घटना के बाद व्यापारी सह धनबाद जिला फ्लावर मिल एसोसिएसन के जेनरल सेक्रेटरी कैलास चंद्र गोयल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि व्यापारी दूर दराज से तकादा कर लौटते है. इस तरह की घटना से पूरा व्यापारी वर्ग भयभीत है.पुलिस को अपनी पेट्रोलिग बढ़ा अपराध पर रोक लगाना चाहिये. अन्यथा व्यापारी वर्ग मजबूरन पलायन करेगा.जहाँ सुरक्षा मिलेगी वही व्यापारी व्यापार करेगा.

Next Article

Exit mobile version