धनबाद थाना में आग से दो दर्जन बाइक खाक
धनबाद: धनबाद थाना परिसर में शनिवार को आग लगने से दो दर्जन से ज्यादा बाइक जल गयी. इससे पहले कि आग आस-पास के इलाके को लपेटे में लेती फायर ब्रिगेड का दमकल पहुंच गया. लगभग डेढ़ घंटा के भीतर आग पर काबू पा लिया गया. अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. जो बाइक […]
धनबाद: धनबाद थाना परिसर में शनिवार को आग लगने से दो दर्जन से ज्यादा बाइक जल गयी. इससे पहले कि आग आस-पास के इलाके को लपेटे में लेती फायर ब्रिगेड का दमकल पहुंच गया. लगभग डेढ़ घंटा के भीतर आग पर काबू पा लिया गया. अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. जो बाइक और स्कूटर जले वे वर्षो पुराने थे.
हो सकती थी बड़ी घटना
थाना परिसर में सैकड़ों बाइक को जब्त कर रखा गया है. उसकी चारों तरफ जंगल-झाड़ हो चुका है. उसके ऊपर से बिजली का खुला तार गया हुआ है. दोपहर पौने एक बजे तेज हवा चली और बिजली के तार आपस में टकरा गये. उससे निकली चिंगारी से नीचे सूखे झाड़ में आग लग गयी. आस-पास की दो दर्जन बाइक आग की चपेट में आ गयी. आस-पास कई बाइक ऐसी थी जिसमें पेट्रोल भर था. गनीमत थी कि आग वहां तक नहीं पहुंची.
बाल्टी से बुझा रहे थे आग
आग की सूचना मिलते ही थानेदार अखिलेश्वर चौबे ने सिपाहियों को बुझाने का निर्देश दिया. सिपाही बाल्टी में पानी लेकर दौड़ पड़े. लेकिन आग बुझी तभी जब दमकल आया.