ऑडिट कमेटी ने किया 1095 करोड़ का कैपिटल बजट पास
धनबाद.: बीसीसीएल ऑडिट कमेटी की बैठक कमेटी के चेयरमैन अशोक कुमार लोमास की अध्यक्षता में रांची के एक होटल में सोमवार को हुई. इसमें 1095 करोड़ के कैपिटल बजट के साथ-साथ रेवेन्यू बजट भी पास किया गया. हालांकि बीसीसीएल बोर्ड की अंतिम मुहर लगने के बाद ही बजट पास होगा. आधिकारिक सूत्रों कि माने तो […]
धनबाद.: बीसीसीएल ऑडिट कमेटी की बैठक कमेटी के चेयरमैन अशोक कुमार लोमास की अध्यक्षता में रांची के एक होटल में सोमवार को हुई. इसमें 1095 करोड़ के कैपिटल बजट के साथ-साथ रेवेन्यू बजट भी पास किया गया. हालांकि बीसीसीएल बोर्ड की अंतिम मुहर लगने के बाद ही बजट पास होगा. आधिकारिक सूत्रों कि माने तो ऑडिट कमेटी की बैठक के बाद बीसीसीएल बोर्ड की मीटिंग सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) गोपाल सिंह की अध्यक्षता में शुरू हुई. इसमें कतरास एरिया से संबंधित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गयी.
इस दौरान बीच में ही सीएमडी के चले जाने से बिना किसी निर्णय के मीटिंग डेफर कर दी गयी. सूत्रों की माने तो उन्हें कोल सचिव ने वीडियो संवाद के लिए बुला लिया, जिस कारण बोर्ड सदस्य सह कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक भारद्वाज भी उनके साथ सीसीएल मुख्यालय चले गये. जिसके बाद बोर्ड सदस्य व बीसीसीएल अधिकारी उनका इंतजार करते रहे पर सीएमडी नहीं पहुंचे.
वित्तीय वर्ष 2017-18 के चार माह गुजरने को हैं, लेकिन बीसीसीएल का कैपिटल, रेवेन्यू व मैनपावर बजट आज तक पास नहीं हो सका. बीसीसीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.