प्रबंधन मंशा स्पष्ट करे : मनीष

घनुडीह: घनुडीह कोलियरी के अस्तित्व पर प्रबंधन को अपनी मंशा स्पष्ट करनी होगी. मजदूरों को अधिकारी दिग्भ्रमित करना छोड़ दे. ये बातें झरिया विधायक संजीव सिंह के अनुज सह जमसं (कुंती) गुट के संयुक्त महामंत्री मनीष सिंह ने बुधवार को बस्ताकोला विकास भवन के समक्ष जमसं के बैनर तले घनुडीह के ट्रक लोडरों के आमरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 8:21 AM
घनुडीह: घनुडीह कोलियरी के अस्तित्व पर प्रबंधन को अपनी मंशा स्पष्ट करनी होगी. मजदूरों को अधिकारी दिग्भ्रमित करना छोड़ दे. ये बातें झरिया विधायक संजीव सिंह के अनुज सह जमसं (कुंती) गुट के संयुक्त महामंत्री मनीष सिंह ने बुधवार को बस्ताकोला विकास भवन के समक्ष जमसं के बैनर तले घनुडीह के ट्रक लोडरों के आमरण अनशन के दौरान कही. कहा कि घनुडीह परियोजना विस्तार करने का सभी विकल्प मौजूद है.

मंगलवार को कोयला भवन से आये अधिकारियों ने भी कहा कि घनुडीह परियोजना का विस्तार घनुडीह पांच नंबर में मशीन लगाकर हो सकता है. लेकिन उससे पहले आसपास के गैरबीसीसीएल कर्मियों को शिफ्ट करना होगा. कहा कि घनुडीह के ट्रक लोडर पिछले 23 जून से रोजगार व घनुडीह के अस्तित्व को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

दो माह से असंगठित मजदूर कोयला नहीं मिलने से बेरोजगार हैं. प्रबंधन द्वारा घनुडीह पांच नंबर में मशीन लगाकर कोयला उत्पादन करने में करीब तीन माह लगेगा. तब-तक घनुडीह के डीओ ट्रक लोडरों को दोबारी बीजीआर व कुईयां एनसी पैच से कोयला ट्रक लोडिंग के लिए दिया जाये. करो या मरो आंदोलन के तहत जमसं अंतिम समय तक लडाई जारी रखेगा. अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष जेएन सिंह धर्मपुरी ने व संचालन रूद्र प्रताप सिंह ने किया. मौके पर केडी पांडेय, योगेंद्र प्रताप सिंह, उपेंद्र सिंह, अब्दुल करीम अंसारी, अक्षयलाल यादव, अनिल नोनिया, उमेश सिंह, संजीत सिंह, शंभुनाथ राम, प्रदीप सिन्हा, रतिलाल निषाद, नरेश चौहान आदि थे.
ये असंगठित मजदूर बैठे है भूख हड़ताल पर : सिकंदर मंडल, जदू राम, शालीग्राम पासवान, शारदा पासवान, दामोदर पासवान, नंदू रविदास, प्रीतम भुईयां, कमलेश साव, अनिल पासवान, उमेश पासवान, भुवनेश्वर साव है.

Next Article

Exit mobile version