सावन में कम बारिश बढ़ा रही चिंता
धनबाद: धनबाद में मॉनसून आये एक महीना से ज्यादा हो चुका है. पूरा आषाढ़ बीत गया है और सावन को आये एक हफ्ता से ज्यादा हो गया है. लेकिन धनबाद व आसपास के जिले से बदरा रूठे हुए नजर आ रहे हैं. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, […]
धनबाद: धनबाद में मॉनसून आये एक महीना से ज्यादा हो चुका है. पूरा आषाढ़ बीत गया है और सावन को आये एक हफ्ता से ज्यादा हो गया है. लेकिन धनबाद व आसपास के जिले से बदरा रूठे हुए नजर आ रहे हैं.
किसानों की नजर आसमान पर टिकी हुई है और बारिश का इंतजार भी कर रही है. आसमान पर काले बादल छाये हुए हैं और थोड़ी यहां तो थोड़ी वहां बारिश हो रही है. पर्याप्त बारिश नहीं होने से धान की खेती पर इसका असर पड़ सकता है.
24 प्रतिशत कम हुई बारिश : धनबाद व आस-पास के जिले में बारिश अनुमान से बहुत कम हो रही है. धनबाद में 19 जुलाई तक 309 एमएम बारिश होनी चाहिए थी. पूरे जुलाई महीने में 407 एमएम बारिश होती रही है. लेकिन अभी तक उस अनुपात से लगभग 25 प्रतिशत कम बारिश हुई है. वहीं धनबाद के पड़ोसी जिलों की स्थिति तो और भी खराब है. वहां अनुमान से 50 प्रतिशत कम बारिश हुई है. किसानों का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो गरमी बढ़ जायेगी और जो रोपा हुआ है वह भी खराब हो जायेगा. किसानों को अभी भी अच्छी बारिश की उम्मीद है.