गोविंदपुरः झाविमो प्रत्याशी समरेश सिंह ने कहा है कि झारखंड में नरेंद्र मोदी नहीं, बाबूलाल मरांडी की लहर है. राज्य की 14 में से 10 लोकसभा सीटों पर झाविमो की जीत तय है. धनबाद में वह रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे. श्री सिंह रविवार को गोविंदपुर हरदेव राम स्मृति भवन में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि धनबाद के सभी विधानसभा क्षेत्रों से समरेश लीड करेंगे.
जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कार्यकर्ताओं बूथ स्तर पर चुनावी अभियान तेज करने का निर्देश दिया. बैठक को बलदेव महतो, मंजर आलम, धरनीधर मंडल, सोहराब अंसारी, मोहन कुंभकार, राधू रजवार, शमीम अख्तर, फातिमा अंसारी, शकीला बीबी, विश्वनाथ पाल, नजमा बीबी, अल्टू अंसारी, विरेन मंडल, अशोक गिरि, मधु बाउरी, प्रमोद हेंब्रम, गंगाधर चौधरी, युनूस अंसारी, राधा देवी, बबलू अंसारी, हनीफ अंसारी, मुख्तार अंसारी, लुकमान अंसारी, दीपक दास, इसलाम अंसारी, युसुफ आलम, तसलीम अंसारी, बसंती देवी, अजमेरा खातून, अंजुम खातून आदि थे.
कार्यालय खुला : समरेश ने गोविंदपुर में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. कहा कि बरवापूर्व में भी कार्यालय खुलेगा. उन्होंने मतदाताओं से संपर्क कर वोट मांगा.