2018 से डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई नहीं : वीसी
धनबाद : विभावि के सभी डिग्री कॉलेजों में अगले साल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं होगी. इसमें तकनीकी बाधा भी है, क्योंकि यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई होने पर कर्मियों को पुनरीक्षित वेतन का लाभ नहीं मिलेगा. ये बातें विभावि के कुलपति प्रो.(डॉ.) रमेश शरण विवि के रीजनल सेंटर […]
धनबाद : विभावि के सभी डिग्री कॉलेजों में अगले साल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं होगी. इसमें तकनीकी बाधा भी है, क्योंकि यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई होने पर कर्मियों को पुनरीक्षित वेतन का लाभ नहीं मिलेगा. ये बातें विभावि के कुलपति प्रो.(डॉ.) रमेश शरण विवि के रीजनल सेंटर में गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता में कही.
डॉ शरण ने बताया कि विभावि बहुत जल्द अपने यहां दो एडॉन कोर्स ‘जीएसटी’ तथा ‘टेली वेस्ड अकाउंटिंग’ शुरू करने जा रहा है. जीएसटी का काफी बेहतर स्कोप है. इसमें आइटी, टैक्स, अकाउंटिंग के बच्चे नामांकन ले सकते हैं. जबकि टेली बेस्ड अकाउंटिंग में एम कॉम, एमबीए व एमसीए के बच्चे नामांकन ले सकते हैं. कॉलेजों में खेल गतिविधियां बढ़ाने के लिए स्पोर्ट्स शुल्क बढ़ाया जायेगा.
आरएसपी कॉलेज हर हाल में शिफ्ट होगा : डॉ. शरण ने कहा कि फायर एरिया को लेकर आरएसपी कॉलेज झरिया को हर हाल में शिफ्ट किया जायेगा. हमारे स्टूडेंट्स व स्टाफ को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.
सितंबर तक धनबाद में विवि : डॉ. शरण ने कहा कि विवि जितना छोटा होगा, उसकी गुणवत्ता उतनी ही बेहतर होगी. धनबाद में विवि की स्थापना पर पांच सितंबर तक कोई बड़ा निर्णय हो जायेगा.
वर्चुअल क्लास वरदान :कॉलेजों में मैन पावर की कमी एक बड़ी बाधा है. ऐसी स्थिति में वरचुअल क्लास वरदान साबित हो सकता है. डिस्टेंस एडुकेशन के लिए भी प्रयास चल रहा है.
बहुद्देश्यीय परीक्षा भवन व पीजी सेंटर को प्राथमिकता : कुलपति ने कहा कि बहूद्देश्यीय परीक्षा भवन व पीजी सेंटर के भूमि को लेकर विवि पूरी तरह से गंभीर है. विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया गया है.
छात्र संघ का चुनाव मैनडेटरी : जब कुलपति से पूछा गया कि छात्र संघ चुनाव का कार्यकाल 14 अगस्त को पूरा होने के बाद क्या फिर चुनाव होगा? उनका जवाब था कि यह मैनडेटरी है, निश्चित रूप से होगा.
अभाविप ने दिया ज्ञापन
धनबाद. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति डॉ. रमेश शरण को कॉलेज की समस्याओं से संबंधित 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इसमें बंद कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई संचालित करने, बीएसके कॉलेज मैथन में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने, एसएसएलएनटी कॉलेज में उपस्थिति बना कर गायब होने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई सहित अन्य मांगें शामिल हैं.