सेल प्रबंधन का कहना है कि बीसीसीएल की नयी दर आयातित कोयले की कीमत से अधिक है. बीसीसीएल ने तीन जुलाई से ही सेल कोे डिस्पैच होने वाले कोयले पर रोक लगा दी है.
Advertisement
पुरानी दर से भुगतान करना चाहता है सेल, बीसीसीएल ने रोका सेल का कोयला
धनबाद: दर संबंधी विवाद को लेकर बीसीसीएल ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) को कोयला की आपूर्ति रोक दी है. 13 मार्च से बीसीसीएल ने वाश्ड कोल सहित सभी तरह के कोयले के कीमतों में बढ़ोतरी की है और वह प्रति टन 13500 की दर से भुगतान चाहता है. जबकि सेल पुरानी दर 6550 रुपये […]
धनबाद: दर संबंधी विवाद को लेकर बीसीसीएल ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) को कोयला की आपूर्ति रोक दी है. 13 मार्च से बीसीसीएल ने वाश्ड कोल सहित सभी तरह के कोयले के कीमतों में बढ़ोतरी की है और वह प्रति टन 13500 की दर से भुगतान चाहता है. जबकि सेल पुरानी दर 6550 रुपये प्रति टन के हिसाब से भुगतान कर रहा है.
सेल प्रबंधन का कहना है कि बीसीसीएल की नयी दर आयातित कोयले की कीमत से अधिक है. बीसीसीएल ने तीन जुलाई से ही सेल कोे डिस्पैच होने वाले कोयले पर रोक लगा दी है.
30 की जगह डिस्पैच हुए मात्र छह रैक
बीसीसीएल से औसतन प्रतिमाह 30 रैक कोयला सेल को रोड व रेल मार्ग से डिस्पैच किया जाता है. जून में 20 रैक कोयला सेल को डिस्पैच हुआ था, जबकि जुलाई माह में अब तक मात्र छह रैक ही कोयला डिस्पैच हुआ है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि प्रतिदिन औसतन बीसीसीएल 4000 टन, जबकि प्रतिमाह 125000 टन कोयला सेल को डिस्पैच करता है, जो फिलहाल बंद है.
700 करोड़ बकाया भी : सेल पर बीसीसीएल का करीब 700 करोड़ रुपया बकाया है. बावजूद रिलाइजेशन नहीं हो पा रहा है. सनद रहे कि सेल को बीसीसीएल की वाशरियों से वाश्ड कोल की आपूर्ति की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement