बुधवार की रात : डॉक्टर का कॉलर पकड़ा, रणक्षेत्र बना था अस्पताल

धनबाद. चिकित्सक और कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे पीएमसीएच में बुधवार की देर रात जमकर हंगामा हुआ. इलाज में देर करने के सवाल पर सर्पदंश के शिकार व्यक्ति के परिजनों व डॉक्टरों में मारपीट हो गयी. पूरा परिसर रणक्षेत्र में तबदील हो गया. पुलिस बुलायी गयी. स्थिति इस तरह बिगड़ी कि सुबह में परिजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 9:25 AM
धनबाद. चिकित्सक और कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे पीएमसीएच में बुधवार की देर रात जमकर हंगामा हुआ. इलाज में देर करने के सवाल पर सर्पदंश के शिकार व्यक्ति के परिजनों व डॉक्टरों में मारपीट हो गयी. पूरा परिसर रणक्षेत्र में तबदील हो गया. पुलिस बुलायी गयी. स्थिति इस तरह बिगड़ी कि सुबह में परिजन मरीज को दूसरी जगह ले गये.
बलियापुर के आमटाल निवासी सुखदेव चक्रवर्ती के पुत्र आशीष चक्रवर्ती (25) को करैत ने डंस लिया. रात 12 बजे गंभीर अवस्था में उसे पीएमसीएच लाया गया. परिजनों का आरोप है कि रात 1.30 तक मरीज को बचाने के लिए किसी डॉक्टर ने इलाज नहीं शुरू किया. मरीज के ज्यादा गंभीर होने के बाद इमरजेंसी के डॉक्टर से परिजनों की बकझक शुरू हो गयी.

देखते-देखते ही धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. एक परिजन ने डॉ सौरभ का कॉलर पकड़ लिया. अस्पताल के लोगों ने इसकी सूचना हॉस्टल के मेडिकल स्टूडेंट्स दी. पूरा हॉस्टल इमरजेंसी पहुंच गया. सूचना पर सरायढेला पुलिस भी पहुंच गयी. इसके बाद मरीज के साथ आये लोगों को दौड़ा-दौड़ा पर पीटा जाने लगा. एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं बाकी लोग भाग गये. पीएमसीएच के पदाधिकारी भी पहुंच गये. हंगामा के बाद रात में 15 वायल एंटी स्कैन वेनम वैक्सीन मरीज को मुहैया कराया गया. सुबह में मरीज को उसके परिजन दूसरे अस्पताल ले गये.