दहेज के लिए बहू को बांध पीटा

भौंरा: मोहलबनी निवासी बीसीसीएल कर्मी भासो पासवान की विवाहिता पुत्री रीता देवी शुक्रवार को पार्षद चंदन महतो से मिली. उसने ससुराल में अपने ऊपर हुए अत्याचार के बारे में जानकारी देकर मदद की मांग की. कहा कि प्रताड़ना, मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उसने अपने शरीर पर बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 8:51 AM
भौंरा: मोहलबनी निवासी बीसीसीएल कर्मी भासो पासवान की विवाहिता पुत्री रीता देवी शुक्रवार को पार्षद चंदन महतो से मिली. उसने ससुराल में अपने ऊपर हुए अत्याचार के बारे में जानकारी देकर मदद की मांग की. कहा कि प्रताड़ना, मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उसने अपने शरीर पर बने चोट के निशान भी दिखाये. कहा कि वर्ष 2006 में पश्चिम बंगाल के हुगली जिला के बंडिल स्थित मानसपुर बस्ती निवासी रामगुलाम पासवान के पुत्र जितेंद्र पासवान से उसकी शादी हुई थी. उसको दो बच्चियां हैं. शादी के बाद ससुराल वालों ने मकान बनाने के लिए एक लाख रुपया मांगा. उसके पिता ने पैसे दे दिये.

कुछ दिन पहले एकबार फिर एक लाख रुपये की मांग की, तो घरवालों ने पैसा देने से इनकार कर दिया. इस पर उसके पति जितेंद्र पासवान, ससुर, सास, गोतनी व भैंसुर आदि ने रस्सी से बांधकर बुधवार को लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. उसके बाद सभी उसे पकड़ कर पास के थाना ले गये. वहां ससुर रामगुलाम पासवान ने कहा कि वह घरवालों के साथ मारपीट करती है तथा पागल हो गयी है. थानेदार ने समझा-बुझाकर ससुरालवालों को घर भेज दिया. उसने बुधवार को अपने पिता को फोन पर जानकारी दी. सूचना पर बहन माला देवी, गीता देवी, फूलवा देवी, भाई रवि पासवान मानसपुर बस्ती पहुंचे. ससुराल वालों ने मायके वालों के साथ भी मारपीट व गाली गलौज की. शुक्रवार को रीता देवी मोहलबनी पहुंची. आरोप लगाया कि पैसे के लिए ससुराल वाले हमेशा उसके साथ मारपीट करते हैं. पति का किसी से अवैध संबंध है. इस कारण उसे जान से मारना चाहता है.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे : पार्षद
सारी बातें सुनने के बाद पार्षद चंदन महतो ने पीड़िता से कहा कि घटना की शिकायत सुदामडीह थाना, एसएसपी व अन्य से की जायेगी. पति, सास, ससुर, भैंसुर व गोतनी आदि को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version