प्रभात खबर के जागरूकता अभियान से जुड़ीं अंपायर बिल्डिंग की महिलाएं, कहा रसोई घर में घुसने नहीं देंगे पॉलिथीन
धनबाद: ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार, थैला लेकर जाओ बाजार’ प्रभात खबर के इस जागरूकता अभियान के साथ अंपायर बिल्डिंग, टेलीफोन एक्सचेंज रोड की महिलाएं जुड़ गयी हैं. महिलाओं ने शुक्रवार को संकल्प लिया कि वे पॉलिथीन का स्वयं तो बहिष्कार करेंगी ही, अन्य लोगों को भी पॉलिथीन का बहिष्कार करने के लिए जागरूक करेंगी. महिलाओं […]
धनबाद: ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार, थैला लेकर जाओ बाजार’ प्रभात खबर के इस जागरूकता अभियान के साथ अंपायर बिल्डिंग, टेलीफोन एक्सचेंज रोड की महिलाएं जुड़ गयी हैं. महिलाओं ने शुक्रवार को संकल्प लिया कि वे पॉलिथीन का स्वयं तो बहिष्कार करेंगी ही, अन्य लोगों को भी पॉलिथीन का बहिष्कार करने के लिए जागरूक करेंगी. महिलाओं ने कहा कि पॉलिथीन बहिष्कार की शुरुआत पहले अपने घर से करनी होगी.
महिलाओं ने कहा कि हमें पहले की तरह बाजार जाते समय कपड़ा या जूट का थैला लेकर निकलना होगा. लोगों को बताना होगा कि पॉलिथीन हमारे पर्यावरण को असंतुलित कर रहा है. पॉलिथीन को किचन से निकाल बाहर करना होगा. यह स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है.