कतरास के महाधरना में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, बोले शर्म करो सरकार, नैतिकता है तो लाइन चालू करो सरकार
कतरास: पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि यह सरकार तानाशाह है, किसी की नहीं सुनती. अगर सदन में हमारी बातें नहीं सुनी गयी तो हुज्जत करना पड़ेगा. मगर आपकी मांगों को पटल में रखेंगे. श्री सोरेन धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के खिलाफ स्टेशन रोड कतरास में चल रहे पार्षद विनोद गोस्वामी […]
कतरास: पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि यह सरकार तानाशाह है, किसी की नहीं सुनती. अगर सदन में हमारी बातें नहीं सुनी गयी तो हुज्जत करना पड़ेगा. मगर आपकी मांगों को पटल में रखेंगे. श्री सोरेन धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के खिलाफ स्टेशन रोड कतरास में चल रहे पार्षद विनोद गोस्वामी के महाधरना को सोमवार को संबोधित कर रहे थे. धरनास्थल पहुंचने से पूर्व थाना चौक पर झामुमो समर्थक व कतरास के नागरिकों ने श्री सोरेन का स्वागत किया. पूर्व सीएम ने कहा कि स्थानीय सांसद व विधायक पर तरस आता है. क्या वह ऊपर से चुन कर आये हैं. जनता ने उन्हें कंधे पर बिठाया है, तो जमीन पर पटकना भी जानती है.
उन्होंने कहा कि कोयलांचल के लोग अपनी मांग को लेकर पिछले एक माह से आंदोलन कर रहे हैं. मगर सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रही है. कोयला को लूटने के लिए डीसी रेल लाइन को बंद कर दिया है. झारखंड में प्रकृति के अन्य संसाधन भरे पड़े हैं, तो क्या कल इस संपत्ति को लूटने के लिए झारखंड को तहस-नहस कर दिया जायेगा. हमने लड़ कर झारखंड को लिया है. इसे बरबाद नहीं करने देंगे. इसलिए संगठित हो जायें और इस सरकार के खिलाफ तेज और धारदार आंदोलन कर सड़क पर उतरें. उन्होंने कहा कि डीसी रेल लाइन में कई बार सफर करने का उन्हें मौका मिला है.
यह रेल लाइन न सिर्फ कोयलांचल बल्कि दूसरे प्रांत को भी जोड़ती है. श्री सोरेन ने कहा कि शर्म करें, सरकार. अगर जरा-सा भी नैतिकता बची है, तो अविलंब डीसी रेल लाइन को चालू करें. दुनिया कहां से कहा पहुंच गयी और हम क्या रेलवे लाइन के नीचे लगी आग को बुझा नहीं सकते. सरकार में इच्छाशक्ति की कमी है. सभा को पार्षद विनोद गोस्वामी, पूर्व बियाडाध्यक्ष विजय कुमार झा, पूर्व विधायक ओपी लाल ने संबोधित किया. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, पवन महतो, राजेंद्र प्रसाद राजा, सुरेंद्र सिंह, सच्चिदानंद सिंह, रामबचन पासवान, मो शौकत, मो परवेज इकबाल, नरेश दास, मुखिया सुरेश कुमार महतो, कंचन महतो, योगेंद्र गोस्वामी, अशोक चौरसिया, शिवेश विश्वकर्मा, मो शदाब, विनय बर्मन, गुड़िया खातून, मोना महतो, मंजू अग्रवाल आदि दर्जनों थे.
अलग राज्य के विरोधी कर रहे शासन : फुलारीटांड़. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में सत्ता पक्ष के सांसद व विधायक ने विकास की जगह विनाश किया है. बाघमारा में जिस तरह का चहुंमुखी विकास होना चाहिए था, वह दिखाई नहीं दे रहा है.
जनता को इस बार परिवर्तन कर लोकसभा व विधानसभा में झामुमो का परचम लहराने के लिए संकल्प लेना होगा. उक्त बातें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नावागढ़ में आयोजित एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार दोनों सांप्रदायिकता के नाम पर गौ रक्षा तो कभी गौ हत्या जैसी संवेदनशील चीजों को समाज में लाकर जनता को गुमराह कर रही है.
आज वे लोग झारखंड पर राज कर रहे हैं, जो सदियों से झारखंड अलग राज्य के विरोधी हुआ करते थे. श्री सोरेन ने कहा कि आगामी 2019 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में इन सांप्रदायिक ताकतों को पूरे झारखंड से उखाड़ फेंकेंगे. मौके पर पूर्व मंत्री मथुरा महतो, पवन महतो, नकुल महतो, रमेश टुडू, कार्तिक महतो, रतिलाल टुडू, युद्धेश्वर सिंह, मनोज महतो, लक्ष्मी मुर्मू, रामजीत टुडू, कारू यादव, रंजीत महतो, नरेश महतो, सुनील रजक, वीरेंद्र पांडेय, छात्रपति महतो, अजमूल अंसारी, प्रमोद गुप्ता, प्रदीप यादव, संजीत यादव, अर्जुन यादव आदि उपस्थित थे.