जीएसटी व बालू संकट ने रोका निर्माण का काम

धनबाद : जीएसटी लगने व शहर में बालू की किल्लत से भवन निर्माण विभाग के करीब 20 करोड़ का काम रूक गया है. जिले में बनने वाले कई महत्वपूर्ण भवनों की मरम्मत बाधित हो गयी है. अकेले पीएमसीएच में ही दस करोड़ से अधिक का काम रुक गया है. इसके साथ स्वास्थ्य केंद्र, विभिन्न सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 10:24 AM
धनबाद : जीएसटी लगने व शहर में बालू की किल्लत से भवन निर्माण विभाग के करीब 20 करोड़ का काम रूक गया है. जिले में बनने वाले कई महत्वपूर्ण भवनों की मरम्मत बाधित हो गयी है. अकेले पीएमसीएच में ही दस करोड़ से अधिक का काम रुक गया है. इसके साथ स्वास्थ्य केंद्र, विभिन्न सरकारी दफ्तर व अावास की मरम्मत, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण प्रभावित हो रहा है. नये टैक्स के दायरे में आने से संवेदक भी दिन भर भवन प्रमंडल विभाग के चक्कर काट रहे हैं. इधर, भवन प्रमंडल के पदाधिकारी जल्द व्यवस्था ठीक हो जाने की बात कह रहे हैं.
मरम्मत से लेकर निर्माण कार्य तक बाधित : पीएमसीएच में भवन प्रमंडल विभाग कई भवनों की मरम्मत कर रहा है. जीएसटी को लेकर कुछ टेंडर को फिर से बदलने की तैयारी है. फिलहाल पीएमसीएच में मेडिकल स्टूडेंट्स के हॉस्टल, जूनियर व सीनियर डॉक्टरों के क्वार्टर मरम्मत सहित आधा दर्जन निर्माण रुक गये हैं. निर्माण स्थल का लगातार जायजा लिया जा रहा है. बता दें कि पीएमसीएच के लिए पिछले दिनों चार करोड़ का टेंडर पास हुआ है. लेकिन यह काम भी जीएसटी व बालू को लेकर फंसा है.
बालू की किल्लत : कोयलांचल में बालू की जबरदस्त किल्लत हो गयी है. इसका कारण नदियों में जल स्तर का काफी बढ़ जाना बताया जा रहा है. किसी तरह बालू मिल भी रहा है तो प्रति ट्रक सात छह हजार से नौ हजार रुपये तक दाम लिये जा रहे हैं. बालू की बढ़ी रेट के कारण छोटे-मोटे निर्माण व मरम्मत के काम पहले ही बंद कर दिये गये हैं. वहीं अपार्टमेंट व बड़े निर्माण के स्टॉक कर लेने से थोड़ी राहत है.
निर्माण का आकलन किया जा रहा है. इसके बाद ही आगे कुछ बता सकता हूं. सरकार के निर्धारित समय पर ही काम होंगे.
पंकज कुमार, इइ, भवन प्रमंडल

Next Article

Exit mobile version